oplus_131074

चंदौसी। गत दिवस निवर्तमान फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव एवं फेडरेशन आफीसर श्रीमती सोनल अग्रवाल प्रभारी सहेली समूह वर्ष 2023 के द्वारा फेडरेशन 5 में पहली बार ऐतिहासिक स्वर्णिम सहेली सिम्पोजियम के आयोजन की श्रंखला को उच्चतम शिखर तक पहुंचाने की अभिलाषा पूर्ण करने के लिए समर्पित कार्य क्रम अध्यक्ष -श्रीमती शिखा शर्मा प्रभारी सहेली समूह फेडरेशन 5 ने फेडरेशन आफीसर श्रीमती अभिलाषा प्रजापति प्रभारी महिला सशक्तिकरण के सहयोग से डॉ सुधा चौधरी जी सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन के कुशल निर्देशन के साथ साथ सहेली सिम्पोजियम के आयोजन को अपना पारिवारिक आयोजन अनुभूत करते हुए, स्वप्रेरित होकर पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से सहयोग करने वाले पदाधिकारियों की श्रंखला में पूर्व फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती पदमा भार्गव जी, पूर्व फेडरेशन अध्यक्ष श्री कृष्ण अवतार गुप्ता जी, चीफ फेडरेशन कोआर्डिनेटर श्री सुभाष रुस्तगी जी,फेडरेशन कोआर्डिनेटर श्रीमती अनु रस्तोगी, डॉ मधुपमा वार्ष्णेय, श्रीमती ऊषा वार्ष्णेय , यूनिट निदेशक श्रीमती सीमा वर्मा, श्रीमती क्षमा अग्रवाल, श्रीमती योजना गुप्ता, फेडरेशन आफीसर श्रीमती अन्जू राजपूत के साथ साथ चन्दौसी में समाज सेवार्थ समर्पित सभी समूहों के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सामूहिक समवेत प्रयासों के परिणाम स्वरूप भव्य आयोजन को, मुख्य अतिथि परम् सम्माननीय विश्व उपाध्यक्ष श्री एस पी चतुर्वेदी जी, अति विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय समिति सदस्य श्री मुकेश अग्रवाल जी, डॉ शिवराज सिंह यादव, विशेष समिति सदस्य श्री राजेश बजाज,चन्दौसी की नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती लता वार्ष्णेय, फेडरेशन अध्यक्ष डॉ उमेश अग्रवाल , निवर्तमान फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव,फेडरेशन सचिव श्री लव कुमार आर्य, प्रभारी फेडरेशन उपाध्यक्ष श्रीमती गुन्जन दीक्षित, फेडरेशन उपाध्यक्ष श्री विपिन मित्तल की गरिमा मय उपस्थित में छः प्रान्तों में विस्तारित फेडरेशन पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थित में उतर प्रदेश के चंदौसी में संपन्न हुआ।
आयोजन में राइजिंग क्वीन्स दिबियापुर की श्रीमती रितु चन्देरिया फेडरेशन आफीसर, यूनिट निदेशक श्रीमती सीमा वर्मा के नेतृत्व में जायण्ट्स ग्रुप आफ चन्दौसी सखी सहेली की टीम, फोकस फैरीज मेरठ की बेटी मुस्कान, चन्दौसी वोमेन शिखर की हृदय स्पर्शी मनमोहक प्रस्तुतियों ने आयोजन को प्रमाणिक सफलता प्रदान की।
सहेली सिम्पोजियम के आयोजन में फेडरेशन उपाध्यक्ष विपिन मित्तल द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रायल सहेली लखनऊ समूह एवं औरैया में ग्रीन सिटी औरैया समूह समेत दो नवीन समूह प्रायोजित किए गए।फेडरेशन सचिव लव कुमार आर्य द्वारा चंदौसी एडवोकेट पावर समेत तीन नवीन समूह एवं फेडरेशन कोआर्डिनेटर श्रीमती वविता शर्मा द्वारा एक नवीन समूह की घोषणा के लिए सभी प्रायोजकों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी गई। इस अवसर पर औरैया व दिबियापुर से यूनिट निदेशक अपर्णा सिंह, प्रीति पोरवाल, राइजिंग क्वीन्स की अध्यक्ष सपना गुप्ता, जायंट्स सुपर वूमेंस की प्रेसिडेंट नूपुर सिंह सेंगर,किमी पोरवाल, नीता जैन,ज्योत्सना, नंदनी सेंगर, सहित सभी समूहों से जायंट्स डेलीगेट शामिल हुए।





oplus_131074

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *