इटावा।डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य केन्द्रीय समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन एवं श्रीमती ऊषा यादव निवर्तमान फेडरेशन अध्यक्ष के संयोजन में जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली परिवार द्वारा कुनैरा के समीप आवासित मलिन बस्ती में अस्सी लोगों को फल एवं खाद्य पदार्थ वितरण किया गया ।
कार्य क्रम में समौसा, जलेबी, बिस्कुट केला एवं चीनी के पैकैट्स के वितरण का शुभारंभ करते हुए डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य केन्द्रीय समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन ने सभी को सफाई की नसीहत देते हुए संक्रामक रोगों से बचाव एवं नशा निवारण की जानकारी दी
सभी लाभार्थियों ने जायण्टस परिवार द्वारा समय-समय पर प्रदत्त सेवाओं को मुक्त कंठ से सराहा।
निवर्तमान फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव ने आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान हेतु डेरी इन्जीनियर उदय प्रताप सिंह यादव, श्रीमती शीतला यादव, फेडरेशन उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, निदेशक यूनिट 3 श्रीमती स्मिता यादव, फेडरेशन आफीसर श्रीमती राजदा खातून, जायण्टस दतावली के उपाध्यक्ष आन्तरिक विश्व विजय त्रिवेदी, पूर्व फेडरेशन आफीसर ललित सक्सैना , पुर्व अध्यक्ष दीप सिंह यादव, पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा यादव सुरेन्द्र यादव,पूर्व फेडरेशन आफीसर मुकेश बावू,सैफई के पूर्व अध्यक्ष सैफई योगेंद्र सिंह , जायण्टस ग्रुप आफ सिलसिला इटावा से कीर्ति यादव, सुशीला देवी,मुवीन खान,
जायण्ट्स ग्रुप आफ पिलुआ महावीर के अध्यक्ष शमशुद्दीन पूर्व अध्यक्ष विशुन सिंह कुशवाहा,आदि आदि का हार्दिक धन्यवाद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *