ओजस्वी फाउण्डेशन द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

औरैया। जनपद के नगर दिबियापुर में वेल्थ जागरूकता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कि अच्छे भविष्य के लिए धन का निवेश किस तरह से किया जाए ।

कार्यक्रम में आए हुए मुख्य वक्ता भोलानाथ तिवारी एन जे वेल्थ  यू पी ईस्ट के रीजनल मैनेजर ने इन्वेस्टमेंट के सात पॉइंट्स पर फोकस किया कि बचत की आदत डालें, बचत को सही जगह निवेश करें, जरूर से ज्यादा अच्छे ऑफर से सावधान रहे आदि। निवेश विशेषज्ञ रोहित श्रीवास्तव जो कैपिटल म्युचुअल फंड के विशेषज्ञ हैं ,उन्होंने बताया कि फंड में किसे निवेश किया जाए व अच्छे भविष्य के लिए कैसे  धन इन्वेस्ट किया जाए । ओजस्वी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस  इस इन्वेस्टर मीट में दिबियापुर,औरैया ,फफूंद ,गेल,एनटीपीसी से आए हुए लोगों ने इन्वेस्टमेंट के नए तरीकों के बारे में जानकारी ली । नगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए सभी अतिथियों का ओजस्वी फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अपर्णा सिंह ने बुके भेट कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
प्रोग्राम में बाहर आई एन जी वेल्थ की टीम जो प्रयागराज, कानपुर से आई हुई थी ,उन्होंने पैसों को  सही जगह कैसे इन्वेस्ट किया जाए के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इन प्रमुख लोगो के
के अलावा प्रयागराज से आए निवेश सलाहकार बिपिन कुमार ने आए हुए लोगों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनको सिटामेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ,इक्विटी के बेनिफिट के बारे में बताया। अंत में डा.मुकेश सिंह ने सभी को संक्षेप में समझाते हुए अपने ही पोर्टफोलियो द्वारा सही जगह पर सही गाइडेंस से अपने इन्वेस्टमेंट को दिखाया। इस तरह के नए इवेंट से लोगों में इन्वेस्टमेंट को लेकर बहुत उत्साह रहा और निवेश के प्रति लोगों का आकर्षण बड़ा । इस आयोजन में भारी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक व महिलाएं मौजूद रही।
कार्यक्रम का संचालन ओजस्वी फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अपर्णा सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *