औरैया।ओजस्वी फाउण्डेशन की एक बैठक आज जनपद के नगर दिबियापुर में संपन्न हुई ।बैठक में निर्णय लिया गया कि फाउंडेशन जल्द ही गौ सेवा, स्वास्थ शिविर व क्षय रोगियों को गोद लेकर जनहित के कार्य करेगी ये सभी समाज सेवा के कार्य फाउंडेशन के स्थाई प्रोजेक्ट होंगे इनके अलावा फाउंडेशन गरीब बेटियों की शादी ,जरूरतमंद के इलाज व विकलांगों को जरूरत के हिसाब से उनके चलने फिरने के साधन भी मुहैया कराएगी।
उक्त जानकारी बैठक में मौजूद फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष अपर्णा सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य गरीबों की व जरूरतमंदों सेवा करना है। अपर्णा सिंह ने बताया कि उनके फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य मानवाधिकार,शिक्षा, स्वास्थ,पर्यावरण, बालिका शिक्षा क्रांति एवं महिला श सशस्तीकरण के लिए कार्य करना है।