औरैया 31 जनवरी। उत्तर-प्रदेश पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए जनपद में नियुक्त अधिवर्षता 1. उ0नि0 श्री सुभाष चन्द्र 2. उ0नि0 श्री हबलदार सिंह 3. उ0नि0 श्री भंवर सिंह 4. उ0नि0 श्री रामराज 5. मुख्य आरक्षी श्री रामकृष्ण सिंह व ऐच्छिक 1. मुख्य आरक्षी श्री धनीराम सेवानिवृत्ति होने पर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम द्वारा फूल माला, शाल उढ़ाकर व उपहार, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा सेवा निवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ, सुखमय जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना की गई। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक औरैया, सेवा निवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजनो सहित पुलिस कार्यालय के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
निरीक्षण चुनाव कार्यालय ककोर
आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम द्वारा चुनाव कार्यालय ककोर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान चुनाव से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। व्यवस्थायें ठीक ना होने पर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सम्बन्धित को तत्काल प्रभाव से व्यवस्थायें दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
आगामी पंचायत चुनाव के तैयारियों के दृष्टिगत बैठक थाना फफूंद-
आज पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम द्वारा आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल व शान्तिपूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर थाना फफूँद में थाना प्रभारी व सभी हल्का प्रभारियों के साथ मीटिंग की गई सभी हल्का प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र में चुनाव को लेकर सौहार्द बिगाड़ने वह चुनाव का माहौल बिगड़ने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया तथा सभी को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र का संवेदनशील बूथों की सूची तैयार कर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए जिसमें अपराधिक व्यक्तियों पर नजर रखने, अवैध असलहा रखने, अवैध शराब कारोबारी, कारोबारियों वह पुराने अपराध हुआ पुराने विवादों पर नजर रखने के लिए सभी हल्का प्रभारियों को निर्देशित किया गया क्षेत्र वार असलहों का सत्यापन कर थानों में जमा कराना सुनिश्चित करें चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर 107 16 की कार्यवाही कि जाए।
यातायात सड़क सुरक्षा अभियान
आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के क्रम में पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम के निर्देशन में चालक परिचालक रोडवेज व यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व अन्य ड्राइवरों का खानपुर चौराहा पर स्वास्थ्य परीक्षण में नेत्र प्रशिक्षण शिविर डॉक्टर विवेक पांडे व आपटो मानसी पोरवाल द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया व जागरूक किया गया कार्यक्रम में आर आई परिवहन विभाग बलवंत सिंह परिवहन रोडवेज दुबे यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि चालकों को समय समय पर नेत्र परीक्षण कराना जरूरी है क्योंकि चालक ही ऐसा प्राणी है जिसके हाथों में कई अनजान लोगों की जिंदगी होती है सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण और नेत्र परीक्षण कराना आवश्यक है आप्टो मानसी पोरवाल ने चालकों को सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए धूल आदि से बचाव के महत्व समझाए जिससे चालकों की आंखें सुरक्षित रहें तथा समस्त यातायात अधिकारी / कर्मचारीगणो को शिविर के अंतर्गत रोडवेज चालक परिचालकों का परीक्षण कराया गया एवं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के कोहरा मौसम को देखते हुए सुभाष चौराहा पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा वाहन चेकिंग अभियान में दोपहिया वाहन 29 बिना हेलमेट 9 बिना सीट बेल्ट चालान किए गए व हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक किया गया है इस मौके पर सिपाही आशीष सचान अखिलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
प्रोजेक्ट नई किरण
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम द्वारा जनपद में चलाये जा रहे प्रोजेक्ट नई किरण के तहत आज महिला थाना औरैया में पारिवारिक मामलों में सुनवाई हुई। नई किरण में 13 फाइले दायर की गई नई किरण सदस्यों द्वारा समझाने पर 03 जोड़े को आपसी सुलह समझौता कराया गया शेष पक्षों को अग्रिम तिथि दी गई। इस दौरान महिला थानाध्यक्ष औऱैया सुश्री संगम भदौरिया सहित नई किरण के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
वांछित गिरफ्तार थाना अयाना
उ0नि0 देवी सहाय वर्मा मय हमराही थाना अयाना औरैया द्वारा अभियुक्त हरी सिंह पुत्र बादशाह सिंह निवासी बबाइन थाना अयाना जनपद औऱया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। अभियुक्त मु0अ0सं0 155/20 धारा 384/427/341/506 IPC में वांछित था।
अजीतमल
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजीतमल पुलिस ने आज दिनांक 31.01.2021 को समय करीब 10.20 बजे थाना अजीतमल क्षेत्र के भीखेपुर तिराहा से 50 कदम आगे से अभि0 हरीकान्त पुत्र ज्ञानप्रकाश निवासी रतनीपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को उ0नि0 सुरजीत सिंह मय हमराह उ0नि0 मुनीश कुमार का0 हे0का0 103 बलवीर द्वारा नाजायज असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 34/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्याया0 किया गया।
जुआ खेलते गिरफ्तार
थाना फफूंद उ0नि0 पंकज तोमर मय हमराही थाना फफूंद पुलिस द्वारा अभियुक्त 1. संतोष पुत्र राम प्रताप नि0 पाता थाना फफूंद जनपद औरैया जनपद औरैया ।को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 620 रुपये व एक अदद डायरी, एक अदद पेन बरामद कर मु0अ0सं0 37/21 धारा 13 जी जुआ अधिनियम की विधिक कार्यवाही की गयी।
नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार
थाना फफूंद – व0उ0नि0 रामचंद्र गौतम मय हमराही थाना फफूंद पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान अभियुक्त हेमराज पुत्र लाखन सिंह नि0 गोपालपुर थाना फफूंद जनपद औरेया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 40 क्वार्टर देशी शराब नाजायज बरामद हुई। मु0अ0सं0 36/21 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार थाना अजीतमल
उ0नि0 शशिधर त्रिपाठी मय हमराही थाना अजीतमल पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान अभियुक्त सत्यदेव पुत्र मानसिंह निवासी लालपुर प्रहलादपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 13 क्वार्टर देशी शराब नाजायज बरामद हुई। मु0अ0सं0 32/21 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार थाना अजीतमल
उ0नि0 विनोद कुमार मय हमराही थाना अजीतमल पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान अभियुक्त चुन्ना पुत्र जयसीराम निवासी जगन्नाथपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब नाजायज बरामद हुई। मु0अ0सं0 33/21 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार थाना बिधूना
उ0नि0 मुकेश कुमार मय हमराही थाना बिधूना पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान अभियुक्त भरत सिंह पुत्र जोधाप्रसाद निवासी साहसपुर थाना बिधूना जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब नाजायज बरामद हुई। मु0अ0सं0 41/21 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
आज जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
थाना ऐरवाकटरा के तहत
1. सूरज सिंह पुत्र श्रीराम निवासी जरैला थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया
थाना अजीतमल-
1. विपिन भदौरिया पुत्र भानु पाल भदोरिया
2. आशीष दुबे पुत्र नित्यानंद दुबे
3. अतुल कुशवाहा पुत्र शोभाराम
4. मोहित प्रजापति पुत्र शिवचरण
5. शिवम पुत्र राजू
6. वीरेंद्र पुत्र रामलाल निवासीगण थाना अजीतमल जनपद औरैया
थाना बिधूना-
1. सनोज पुत्र उमेश कुमार निवासी कटरा रूपपुर थाना बिधूना जनपद औरैया
2. विजय कुमार पुत्र सुखवासीलाल
3. दिनेष कुमार पुत्र सेवाराम निवासीगण पुर्वा डला थाना बिधूना जनपद औरैया
थाना बेला-
1. रमाकांत पुत्र रामअवतार
2. प्रेम चंद्र पुत्र सोनेलाल निवासीगण ग्राम बरकशी थाना बेला जनपद औरैया
3. सुशील पुत्र बृजलाल निवासी कस्बा सहार थाना बेला जनपद औरैया को गिरफ्तार किया है।
- [contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]