निगरानी समिति एवं आरआरटी टीमों की निगरानी करें ईओ – अपर मुख्य सचिव*

औरैया 18 मई। दो दिवसीय दौरे पर आए नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण हेमंत राव ने सोमवार को जिलाधिकारी के साथ नगर पालिका के वार्डो का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने आरआरटीम, निगरानी समिति एवं सेनेटाइजेशन और साफ-सफाई कार्य की हकीकत जानने के लिये औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व मत्स्य अधिकारी के घर के पास सैम्पलिंग कर रही आरआरटी टीम से जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने वहां पर पास के ही एक व्यक्ति अजय प्रताप सिंह से पूछा कि क्या आपके यहां निगरानी समिति की टीम आई थी जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि 16 मई को निगरानी समिति की टीम आकर पूछताछ करके गई है। इसके बाद उन्होंने शुक्लनटोला पहुंचकर वहां का हालचाल जाना उन्होंने फोन के माध्यम से योगेश सोनी से बात की जिस पर उन्होंने निगरानी समिति के द्वारा संपर्क स्थापित करने के बारे में पूछा जिस पर योगेश सोनी ने बताया कि 15 मई को निगरानी समिति की टीम आई थी। अपर मुख्य सचिव ने ईओ को निर्देश दिए कि वह निगरानी समिति एवं सैनिटाइजेशन साफ-सफाई आदि कार्यों का निरीक्षण निगरानी करते रहें। सैनिटाइजेशन फागिंग साफ-सफाई आदि कार्यों में बिल्कुल भी लापरवाही न बरती जाए। निगरानी समिति को दवाई की किट दी जाए जिससे कि वह जरूरतमंदों को किट उपलब्ध करा सकें। जिलाधिकारी ने सभी निगरानी समितियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। अभिलेखों में संपर्क किए परिवारों का पूरा विवरण दर्ज होना चाहिए एवं सभी अभिलेख पूर्ण होने चाहिए। सभी ईओ और बीडीओ अपने क्षेत्र की निगरानी समितियों और आरआरटीमों की समीक्षा करते रहे।निरीक्षण के दौरान सीडीओ ,एसडीएम सदर, तहसीलदार एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *