*देश में गरीबों के लिए महंगाई बनीं* *अभिशाप पैट्रोल डीजल* *को जी एस दायरे में लाया जाए ।*

आगरा 27जून।आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज देश के प्रधानमंत्री और वित् मंत्री  से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पैट्रोल डीजल को जी एस टी के दायरे में लाया जाए जिससे बढ़ती हुई कीमतों बेकाबू होती मंहगाई पर काबू पाया जा सकें इस समय देश में गरीबों का जीवन यापन बेकाबू महंगाई से अभिशाप बन गया है अगर समय रहते पैट्रोल डीजल को जी एस टी के दायरे में नहीं लाया गया तो आनें वाले दिनों में पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में जनता के सवालों का सामना नहीं कर पायेंगे अगर इसी तरह जनता के सुझावों की अनदेखी कर मंहगाई को और चरमोत्कर्ष पर पहुंच जायें तुरंत पैट्रोल डीजल को जी एस टी के दायरे में लाया जाए यह बात माननीय वित् मंत्री जी ने बजट के दौरान बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए कहीं थीं उसके बाद जीएसटी काउंसिल की बैठक में भी उन्हे प्रमुखता के साथ व्यापारियों ने सुझाव भेजें थे परन्तु व्यापारियों के सुझावों का तनिक भी केंद्र में बैठे राजनेताओं को अहसास नहीं होता उनके लिए तो मात्र ढ़ाक के तीन पात जैसे कहावत होतीं हैं। देश में ट्रांसपोर्ट कंपनीया काला दिवस मना रहीं हैं।
आज  प्रधान मंत्री  ने मन की बात में वैक्सीनेशन पर कई लोगों से बात की और उन्हें समझाया कि वो खुद दोनों डोज लगवा चुके हैं इससे बात करने वाले बहुत प्रभावित हुए और वचन दिया कि वह खुद भी लगायेंगे और बाकी लोगों को भी वैक्सीनेशन कराने के लिए समझायेगे प्रधान मंत्री जी के इस प्रयास पर आगरा व्यापार मंडल ने उनका आभार व्यक्त करते हुए स्वागत योग्य कदम बताया पहली बार देश को ऐसा प्रधान मंत्री मिला है जो सीधे जनता से अपने मन की बात कहते हैं।
प्रधान मंत्री से अपील करने वालों में अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल* *कन्हैया लाल राठौर* *मीडिया प्रभारी जय* *पुरसनानी नितेश अग्रवाल* *जयप्रकाश अग्रवाल रमन लाल गोयल संदीप गुप्ता अतुल बंसल* *राजेश अग्रवाल राजेश सिंघल राकेश बंसल देवेन्द्र* *गोयल अशोक मंगवानी दिलीप खुबचंदानी संजय* *अग्रवाल ताराचंद गोयल गिरराज अग्रवाल मुकेश अग्रवाल* *आशीष शर्मा आदि व्यापारियों का नाम प्रमुख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *