★नगर पालिका के कर्मचारियों की लापरवाही से हो सकती है भयंकर बीमारियां?

■औरैया 4 जुलाई। कखावतू कलौनी परिसर जहां भाजपा सरकार एक तरफ साफ सफाई के तहत स्वच्छ भारत अभियान मिशन हर गांव गांव शहर व कस्बे में सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश देती है वही अगर देखा जाए तो सरकार के इस निर्देशों को ताक पर रखकर कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जो नियम कानून को न मानते हुए स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता लगाने का काम करते हैं

ऐसा ही मामला जनपद औरैया में बने नगर पालिका का है जहां सरकार के नियम व मनसा को दरकिनार कर पालिका कर्मचारी स्वच्छ भारत मिशन अभियान को भूल ही जाते हैं आपको बताते चलें मामला कखावतू कालौनी परिसर का है जहां अगर मौका मुआयना किया जाए तो स्वच्छ भारत मिशन अभियान को न मानकर ना तो साफ सफाई की जाती है और ना ही कर्मचारी इस पर ध्यान देते हैं काफी गंदगी वर्क कूड़ा कचरा मोहल्ले में जमा हुआ है जिससे नजदीकी निवासियों को काफी समस्याएं होती हैं व भयंकर बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है

जिसको लेकर स्थानीय निवासियों ने कई बार पालिका कर्मचारियों को इस बारे में अवगत भी कराया परंतु न तो कोई कर्मचारी उसे देखने पहुंचा और ना ही उसकी साफ सफाई हुई, जिसको लेकर आज मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने व मोहल्ले में फैली भीषण गंदगी वह कूड़ा कचरा हटवाने की मांग की है, ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी कई बार कखावतू कलौनी परिसर की खबरें प्रकाशित भी हो चुकी हैं परंतु नगर पालिका कर्मियों की कार्यशैली मैं कोई बदलाव नहीं दिखा।

अब देखना होगा कि क्या इसी तरह नगर पालिका साफ सफाई पर लापरवाही बरतते हुए  सरकार की मनसा को पलीता लगाएगी या सफाई करा कर अपने दायित्व को पूरा करेगी।

पालिका कर्मियों की उदासीनता के चलते  यहां कि नालियां चोक हो चुकी है, नाली का गन्दा पानी अब घर के अंदर व सड़क पर फैल रहा है, जिससे लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है,

निरंतर नालियों की साफ सफाई ना होने से घांस ,झाड़ फूंस ,पतार खड़ी हो गई है, जिससे बरसात होने कारण जीव जंतु छिप जाते हैं, और कई बार लोगों के साथ अप्रिये घटना भी घट चुकी हैं,

सबसे बड़ी बात यह है कि यहा कलौनी परिसर में 420 भुखण्ड बनें है जिसमें करीब 400/ परिवार रह रहे हैं, निर्माण एवं आवंटन के बाद भी पानी का निकास नहीं है जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,

कलौनी परिसर में जलभराव से प्रथम तल की फर्स तक क्षतिग्रस्त हो गई है, लोगों का रहना दुश्वार हो गया है।

विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *