नारी सुरक्षा और सम्मान, यह है हम सबका अभिमान”

औरैया 22 अक्टूबर।अपर पुलिस अधीक्षक  श्री कमलेश दीक्षित के निर्देशन में जनपद औरैया के समस्त थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष अपने- अपने थाना क्षेत्र में मिशन_शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन) अभियान के अंतर्गत स्कूल,बाजार,सार्वजनिक स्थानों पर जाकर महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090,181,112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया।

इसी क्रम में महिला थाना थाना दिबियापुर ,थाना अछल्दा थाना फफूंद ,थाना अजीतमल ,एरवाकटरा,मिशन नारी शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस व स्कूल के छात्रो द्वारा रैली निकालकर महिला व बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर, नारी सुरक्षा-नारी सम्मान के बारे में जागरूक किया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

औरेया पुलिस ने चलाया एन्टी रोमियो अभियान

औरेया22 अक्टूबर।अपर पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश दीक्षित के निर्देशानुसार जनपद में गठित समस्त थानों की एन्टी रोमियो टीम द्वारा छात्राओं तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए मनचलों के विरुद्ध जनपद में सधन एंटी रोमियो अभियान चलाया गया,जिसमें टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के बाजारों, स्टेशन व भीड़भाड़ वाले स्थानों व पर पहुंचकर चेकिंग की गई व आवारागर्दी कर रहे मनचलों को मुनासिब हिदायत दी गई ।

 

विभिन्न धाराओं में  बांछित वांरण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

औरेया 22 अक्टूबर। उ0नि0 प्रमोद कुमार शर्मा मय हमराही थाना दिवियापुर जनपद औरैया द्वारा वांरण्टी अभियुक्त मन्दीप उर्फ छोटे लल्ला पुत्र ओमप्रकाश निवासी अजमतपुर थाना दिवियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया अभियुक्त अ0स0354/18 धारा 354क/337/452/506 ipcव 7/8 पाक्सो act में वांरण्टी था ।

नाजायज तमंचे के साथ गिरफ्तार

थाना फफूंद के तहत उ0नि0 सुरेश चन्द मय हमराही थाना फफूंद जनपद औरैया द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त सलमान कुरैशी पुत्र इरफान कुरैशी निवासी कस्वा जुवेरी थाना फफूंद जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभि0 मु0अ0सं0 347/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 अदद कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ ।

अभियुक्त गिरफ्तार थाना बेला – उ0नि0 संजीव कुमार मय हमराही थाना बेला जनपद औरैया भ्रमण के दौरान अभियुक्त खुशी लाल पुत्र नेकराम निवासी ललऊ पुर्वा थाना बेला जनपद औरैया ने आने जाने वाली महिलाओ/लड़कियो के देखकर अश्लील टिप्पणी इशारा करना जिसको को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया अभियुक्त मु0अ0सं0 277/20 धारा 294 IPC में पंजीकृत था ।

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
थाना कोतवाली औरैया के तहत जगदीश पुत्र चरन सिंह निवासी एस. पी. आवास कालोनी थाना कोत0 औरैया जनपद औरैया, सोनू निषाद पुत्र जगत सिंह निवासी मडैया दिलीप नगर थाना बकेबर नपद औरैया
थाना अजीतमल ,सन्तोष कुमार पुत्र धनीराम निवासी उमेदपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया, अजब सिंह पुत्र राम शंकर निवासी कोठी कस्वा जाना थाना अजीतमल जनपद औरैया, अमर सिंह पुत्र मनोहर लाल निवासी मोहारी थाना जनपद औरैया।
थाना दिवियापुर के तहत अजय कुमार गुप्ता पुक्ष राम सेवक गुप्ता निवासी संतरविदास नगर थाना दिवियापुर जनपद औरैया, सतेन्द्र पुत्र रामौतार निवासी नई बस्ती इन्द्ररा नगर जमुआ भठ्ठा थाना दिवियापुर जनपद औरैया।

थाना बेला के तहत गोविन्द पुत्र सन्तोष ,मनीष पुत्र रतीराम निवासीगण पुर्वा तरा थाना बेला जनपद औरैया, राजवीर पुत्र जगदीश सिंह सेंगर निवासी बराहार थाना बेला जनपद औरैया ,दीपक पुत्र वीरेन्द्र निवासी निवादा थाना बेला जनपद औरैया,थाना अछल्दा के तहत हरी राम पुत्र श्रीराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *