जालौन 7 जुलाई।बालू माफियाओं और जिला प्रशासन के बीच इस समय ऐसा लगता है कि जैसे लुकाछिपी का खेल चल रहा हो
एक तरफ जिला प्रशासन अवैध बालू भंडारण और खनन माफियाओं पर कार्यवाही करने में जुटा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर माफिया नित नई जुगाड कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने में जुटे हुए हैं
इस बार तो बालू माफियाओं ने जनपद जालौन के उरई नगर क्षेत्र में स्थित नवीन गल्ला मंडी में पीछे की ओर खाली पड़ी जमीन पर ही बालू भंडारण कर लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगाया है
लेकिन आज़ सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर बालू भंडारण माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया
उन्होंने भंडारण की गई पूरी बालू जब्त कर दंडात्मक कार्रवाई की है
जिला प्रशासन द्वारा की गई इस ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद बालू भंडारण माफियाओं में हड़कंप मच गया है
इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध बालू भंडारण नहीं होने दिया जाएगा