गायों की देखभाल के नाम पर क्या जिला प्रशासन की आँखों मे हो रहा है धूल झोंकने का कार्य
कैसे हुई गौवंशो की मौत ?
जनपद में कौन खा रहा है गौवंशो का चारा?
अयाना(औरैया) । मामला औरैया जनपद के थाना अयाना के अंतर्गत आने वाले गांव शिखराना में बनी एक गौशाला का है। जहाँ अस्थाई गोशाला शिखरना गोवंश के कंकाल खुले में पड़े हुए है । नादे खाली पड़ी है उनमें चारा नही है
सूत्रों के मुताबिक औरैया ब्लाक की इस अस्थाई गोशाला की स्थिति बद से बत्तर हो चुकी तस्वीरों के मुताबिक यहाँ ना तो गोवंशों को खिलाने के लिए किसी भी प्रकार का चारा है, और ना ही पीने को साफ पानी।
गोवंश जमीन पर पड़ी कुछ मूँग का भूसा को चुन रहे और खड्डे में भरे गंदे पानी को पी रहे है गौवंश इस बीच
गोशाला में किसी गोवंश की मौत हो जाती है तो उसका शव वहीं पड़ा पड़ा सड़ता रहता है, बाद में कंकाल में तब्दील हो जाता है।
बताते है कि बीहड़ी क्षेत्र होने के कारण महीनों तक निरीक्षण करने नहीं आता कोई प्रशासनिक अधिकारी।
बताया जाता है कि इस गोशाला की देखरेख ग्रामप्रधान शिखरना संतराम के पास है।
तस्वीरें बोलती है
रेनू गुप्ता की रिपोर्ट