* जनसंख्या नियंत्रण अध्यादेश लाऐ सरकार
अयोध्या 11 जुलाई।देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को सख्त बनाए जाने की आवश्यकता है इस विषय पर सरकार को जल्द से जल्द अध्यादेश लाना चाहिए उक्त बातें हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने जनसंख्या दिवस के अवसर पर कही हैं श्री पांडेय ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर, केरल, आसाम, पंजाब, जैसे राज्यों में हिंदू निरंतर अल्पसंख्यक हुआ है, अवैध बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमानों की अवैध घुसपैठ लगातार भारत में जनसंख्या को तेजी से वृद्धि कर रही है, जिसकी वजह से यहां रहने वाले हिंदुओं के आर्थिक संसाधनों और सामाजिक प्रतिष्ठा में निरंतर कमी आ रही है, श्री पांडेय ने आगे कहा कि आसाम के आसपास के कई जिले मुस्लिम बाहुल्य बन चुके हैं वहां हिंदुओं की स्थिति दोयम दर्जे की है यही हाल जम्मू-कश्मीर का है, इतिहास गवााह है भूषण के मुसलमानों की वजह से जम्मू कश्मीर से लाखों हिंदुओं को देश के विभिन्न राज्यों में शरणार्थी के रूप में रहना पड़ रहा है इन रोहिंग्या उनकी वजह से लव जिहाद की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है, पूरे देश में रोहिंग्या और बांग्लादेश घुसपैठियों की जनसंख्या करोड़ों में पहुंच चुकी है दुर्भाग्यवश सत्ता पाने के लालच में राजनीतिक दलों द्वारा उन्हें वैध नागरिकता प्रदान कर दी गई है, ऐसे तत्व हिंदू समाज में निरंतर लव जिहाद की घटना को अंजाम दे रहे हैं, श्री पांडेय ने यह भी कहा है कि अगर भारत में एक प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं किया गया तो आने वाले समय में इसका असर हिंदुओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति के साथ-साथ उनकी शिक्षा तथा अन्य संसाधनों पर बेहद बुरा पड़ने वाला है श्री पांडेय ने यह भी कहा कि जिनके दो से अधिक बच्चे हैं चाहे वह हिंदुओं के हो अथवा मुसलमानों के उनसे वोट देने का अधिकार छीन लेना चाहिए तथा ऐसे व्यक्तियों को राजनीतिक स्तर से चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए साथ ही साथ अवैध रूप से रह रहे सभी रोहिंग्या और बांग्लादेश घुसपैठियों के प्रपत्रो की जांच होनी चाहिए, तथा उन्हें देश से बाहर से बाहर किया जाना चाहिए, एक सख्त और प्रभावी कानून इस दिशा में एक कारगर कदम होगा।