*० यमुना तट पर स्थित तपा बाबा की करार में हुआ पौधारोपण ० प्राचीन प्राकृतिक मनोहारी दृश्य देखकर प्रसन्न हुए पर्यावरण प्रेमीऔरैया 11 जुलाई।नगर की समाज सेवी संस्था एक विचित्र पहल द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जीवनधारा पौधारोपण लक्ष्य-5100 पौधों का पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूल, कॉलेज, पार्कों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों, शहर के मुख्य मार्गों आदि स्थानों पर लंबी आयु व सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधों का पौधारोपण किया जा रहा है, आज दिनांक 11 जुलाई 2021 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे यमुना तट पर स्थित अति प्राचीन स्थल तपा बाबा की करार, औरैया में समिति द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत बोतलपाम, अशोक, शमी, गुलमोहर, बेलपत्री, हरसिंगार, कदम, बेला आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, पौधारोपण अभियान के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि बीहड़ में स्थित प्राचीन सिद्ध उक्त स्थल आम आदमी की पहुंच से दूर है, पौधों की सुरक्षा व देखरेख की जिम्मेदारी तपा बाबा मंदिर के सेवादार प्रेमदास को सौंपी गयी, समिति के संस्थापक ने बताया कि पेड़ पौधे प्रकृति की अनमोल धरोहर है, हरियाली, शुद्ध हवा व जल मानव जीवन को स्वस्थ निरोग व प्रसन्नचित्त रहने के लिए नितांत जरूरी है, पर्यावरण संतुलन के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन, धार्मिक व राष्ट्रीय पर्वो पर अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए भरपूर ऑक्सीजन मिलती रहे, उन्होंने बताया कि जीवनधारा पौधारोपण अभियान अनवरत जारी रहेगा। पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से डॉ.अभय कांत अग्रवाल, संतोष श्रीवास्तव, सभासद छैया त्रिपाठी, हरमिंदर सिंह कोहली, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, भीमसेन सक्सेना, विनोद कुमार भल्ले, शिक्षक शिवम गुप्ता, दीपक सोनी, कन्हैयालाल तिवारी, अर्पित गुप्ता, कुलदीप सोनी एडवोकेट, ज्ञान सक्सेना, सभासद पंकज मिश्रा, कपिल गुप्ता, आनन्द गुप्ता डाबर, रानू पोरवाल, मनीष पुरवार हीरू, मदन, आरती श्रीवास्तव, शारदा देवी, राम सेवक, ओमकार श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, पूर्णा श्रीवास्तव, चेतन श्रीवास्तव, प्रहलाद चौहान, बल्ले सक्सेना आदि पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।
अभिषेक गोयल की रिपोर्ट