नोडल अधिकारी ने किया 100 शैया अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के कसे पेच
कोविड 19 से पीड़ित मरीजो की उचित देखभाल के दिये निर्देश
नोडल अधिकारी ने किया कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण
औरैया 27 अक्टूबर ।जनपद में आये नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव हेमंत राव ने कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने होम आइसोलेट मरीजों की शिकायतों के संबंध में जानकारी ली। इस पर सेंटर प्रभारी ने बताया कि आज 2 मरीजों ने शिकायत की जिसमें से एक मरीज से स्वयं नोडल अधिकारी द्वारा फोन से बात की गयी। बातचीत के दौरान मरीज ने बताया कि उसके द्वारा दवा उपलब्ध ना होने की शिकायत की गई थी जिस पर उसे तत्काल दवा उपलब्ध करा दी गई थी। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी होम आइसोलेट मरीजों से रोजाना फोन के माध्यम से जानकारी ली जाए। उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए। स्वास्थ्य टीमों को घर भेजकर भी दवा उपचार आदि की सलाह दी जाए एवं सभी मरीजों की शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाए। नोडल अधिकारी ने सीएमओ से सैंपल के आधार पर पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संबंध में पूछा जिसका सीएम ने बताया कि इतना अभी तक 294 मरीज आरटीपीसीआर, 136 मरीज एंटीजन, 20 मरीज ट्रुनॉट तथा 3 मरीज सीबी नॉट टेस्ट के माध्यम से पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार इस माह तक 453 व्यक्ति पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। नोडल अधिकारी ने कहा कि जो मरीज ठीक हो कर घर जा रहे हैं उनके भी रेंडम सैंपल लिए जाएं और सैंपलों की संख्या बढ़ाई जाए।
उन्होंने 100 शैय्या अस्पताल का भी निरीक्षण किया जहां पर 10 नए बेड में लगी आक्सीजन व्यवस्था को देखा एवं प्रभारी से पूछा कि यदि आक्सीजन खत्म होने वाली है तो कैसे पता चलेगा इस पर चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि जैसे ही आज सीजन खत्म होने वाली होगी अलार्म बिजनेस स्टार्ट हो जाएगा। नोडल अधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी ना होने पर समय से आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिए कि कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं एवं नोडल अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाए।
पी आई बी