इटावा 13 जुलाई। नगर की अग्रणी समाज सेवी संस्था जायन्ट्स ग्रुप आफ इटावा ने पर्यावरण संरक्षण व शुध्द वातावरण को वनाये रखने हेतु राधा वल्लभ मन्दिर की वगिया मे व स्वतंत्रता सैनानी पार्क विजय नगर फ्रन्डेस कालोनी में विशाल ब्रक्षारोपण किया।
इस पुनीत कार्य में वन विभाग के वरिष्ठ रेन्जर श्री ए .के.त्रिपाठी के नेतृत्व में नीम,पीपल, पाखर,आम,आम्ला, व विविध प्रकार के हरियाली और फूलों वाले पोधे रोपित किये गये।जायन्ट्स अन्तर्राष्ट्रीय के विशेष समिति के सदस्य प्रो. आर. के. अग्रवाल ने कहा कि व्रक्षारोपण आज के परिवेश में और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया है जव कि आक्सीजन की महती आवश्यकता है।पुराने लोग अपने लिए नहीं वल्कि आने वाली पीढी के लिए वृक्षारोपण करते थे ताकि उनका भविष्य अच्छा हो आज एसी भावना लुप्त होती जा रही है जिसे वापिस लाने की जरूरत है।आप दो पोधे लगाये लेकिन उनका लालनपालन करें इस अवसर पर जायन्ट्स अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र ग्रुप्ता, दीपक वर्मा, आशुतोष पोरवाल, अभिशेक गोर,प्रो. आर. पी श्री वास्तव, अनूप जैन व सुवोध जैन की भागीदारी सराहनीय रही।