औरैया 13 जुलाई।विगत दिवस नगर की समाज सेवी संस्था संवेदना ग्रुप प्रसादम द्वारा संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ  किया गया जिसका आयोजन प्रत्येक रविवार को भोजन वितरण के उपरांत होता है । जिसका *रजत जयंती* चरण संस्था में सम्पन्न हुआ । इस सिल्वर जुबली ( 25वें) चरण में संवेदना परिवार के सदस्यों ने हर्ष और उल्लास के साथ चालीसा पाठ किया । पाठ के उपरांत आरती एवम प्रसाद विरतण हुआ । इस शुभ अवसर पर नगर के प्रमुख समाजसेवी श्री ज्ञान सक्सेना जी एवम श्री भीमसेन सक्सेना जी ने संवेदना ग्रुप-प्रसादम की सदस्यता ली एवम विशिष्ट सदस्य के रूप में संवेदना परिवार का हिस्सा बने । उन्होंने कहा कि संवेदना ग्रुप निःस्वार्थ रूप से लोगों की मदद जमीनी रूप से कर रहा है । पिछले दो वर्षों से जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन , वस्त्र , शिक्षा , यमुना तट ओर अंत्येष्टि स्थल , गौरैया संरक्षण जैसे कई समाज हित के कार्य कर रही है । संस्था के साथ जुड़कर और आगे ले जाने का कार्य करेंगे ।। इस अवसर पर भारतीय फौज के वीर सैनिक विकास शर्मा जी की उपस्थिति ने सभी को उत्साह से भर दिया ।। संगीतमय पाठ के 25वें चरण में प्रमुख रूप से सक्षम सेंगर एडवोकेट , संजीव गुप्ता , अनुपम पोरवाल , श्री नारायण पुरवार , मयंक गुप्ता , दीपू गुर्जर , सीमा गुप्ता , आयुषी वर्मा , अखिलेश पोरवाल , डॉ० एस०एस०एस० परिहार , रामसजीवन गहोई , क्षितिज पाण्डेय , मोनू पाल , गोलू पोरवाल, आदि लोग उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *