लेआउट प्लान स्वीकृत किए बिना ना करें प्लाटिंग।
लेआउट प्लान स्वीकृत ना होने पर होगी कार्यवाही।
औरैया 13 जुलाई।उप जिलाधिकारी विनियमित क्षेत्र औरैया के द्वारा अवगत कराया गया है कि बगैर लेआउट प्लान स्वीकृत हुए काश्तकारों प्लाटिंग कर्ताओं को सूचित किया गया था कि लेआउट प्लान स्वीकृत कराए बिना प्लाटिंग ना करें, किंतु किसी के द्वारा आज तक कार्यालय में उक्त के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसमें राजस्व की बड़ी क्षति हो रही है अतः सभी काश्तकारों प्लाटिंग कर्ताओं को पुनः निर्देशित किया जाता है कि आप उक्त के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें अन्यथा के लिए आप के विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की अमल में लाई जाएगी।
अवैध कॉलोनियों के प्लाटिंग करने वालों के नाम व गाटा संख्या_*
दीपू गुप्ता- 116, 117
दिल्ली बाबू- 189, 207, 208, 382, 383, 318, 91, 34, 35
मोहन दीक्षित- 542, 545, 183
अब्दुल सत्तार- 187/7
बन्टू गुप्ता, देवेंद्र बाजपेई- 29
अवधेश भदोरिया व चंदू तिवारी- 256 263
वेद प्रकाश अवस्थी- 458, 457, 720/1, 730/1