औरैया 22 जुलाई।प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 से 28 जुलाई 2021 तक चलाया जायोगा जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अर्पणा गौतम द्वारा प्रचार वेन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह में जागरूकता हेतु दो पहिया वाहन चालकों की रैली एवं विभिन्न विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्लोगन को हरी झंण्डी दिखाकार रवाना किया गया।
उक्त जागरूकता रैली कोविड.19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन रखते हुए नगर भ्रमण करते हुए कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी औरैया में पहुंची, जहॉ पर उक्त रैली एक कार्यशाला में तब्दील हुयी। उक्त कार्याशाला में ए0आर0टी0ओ0 ;प्रशासन/प्रवर्तन औरैया द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु शपथ दिलायी गयी एवं लोगो से अपील की गई कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये एवं नशे की हालत में वाहन का संचालन कदापि न करें।जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने से सर्वाधिक दुर्धटनाये होती है इसको रोकने के लिए जितना उत्तरदायित्व प्रवर्तन दलों का है उतना ही उत्तरदायित्व अभिभावको और परिवार का भी है।
उक्त अवसर पर टी0आई0 द्वारा उपस्थित जनमानस से अपील की गई कि सड़क सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करें और सड़क पर चलते समय सतर्क रहे। उक्त अवसर पर यातायता पुलिस के समस्त कर्मचारी एवं समस्त प्रवर्तन कर्मी मौजूद रहे।इसके साथ.साथ जनमानस में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट हैण्डबिल का वितरण किया गया।