औरैया 25 जुलाई।एक महिला चिकित्सक ने जिले के 50 बेड वाले जिला अस्पताल में तैनात सीएमएस और 3 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ बड़े ही गंभीर आरोप लगाए हैं. अस्पताल की एक महिला चिकित्सक ने आरोप लगाया है कि ये लोग उसके साथ अश्लील हरकत करने के साथ ही गंदे मैसेज भेजते हैं. महिला डॉक्टर की शिकायत पर सदर कोतवाली पुलिस ने सीएमएस समेत स्टॉफ के चार अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले के बाद से स्वास्थ्य विभाग में चर्चाओं का माहौल गर्म है. गौर तलब है कि डॉ प्रमोद कटियार को अभी हाल में ही जिला प्रशासन ने औरैया रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया है।
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में महिला चिकित्सक ने बताया कि वह अस्पताल में करीब एक साल से तैनात है. उसने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र के जरिये आरोप लगाया कि अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर प्रमोद कटियार उस पर गंदी नज़र रखते हैं. इतना ही नहीं उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजते है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई 2021 को सुबह करीब 10 बजे जब वह मरीजों को देख रही थीं, तभी अस्पताल में तैनात सीएमएस डॉक्टर प्रमोद कटियार अस्पताल के राउंड पर आए और किसी बात को लेकर उनसे अभद्र टिप्पणी की.
इसके साथ ही आरोप है कि जब वो ओपीडी में मरीजों को देखने के बाद विभागीय कार्य को लेकर अस्पताल में फार्मासिस्ट पद पर तैनात सतपाल के पास गईं, तो उन्होंने दुत्कारे हुए गालियां दी. इसके साथ ही अखिलेश, सतपाल और सुभाष ने उसे कहीं मुंह दिखाने के लायक भी न रहने की धमकी दी. पुलिस ने पीड़ित महिला चिकित्सक की तहरीर के आधार पर सीएमएस डॉक्टर प्रमोद कटियार, फार्मासिस्ट सतपाल कटियार, क्वालिटी मैनेजर सुभाष और अखिलेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.