औरैया 3 अगस्त जनपद में आगामी 9 अगस्त से 16 अगस्त 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस अमृत महोत्सव की शुरुआत 9 अगस्त से होगी जिसमें मुख्य कार्यक्रम शहीद पार्क में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर प्रभातफेरी निकालने वंदे मातरम का गायन एवं शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलन करने के निर्देश दिए। साथ ही बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विभागों से कार्य योजना बनाकर इस आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाएं। शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के मध्य स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति आदि को लेकर चित्रकला निबंध आदि की प्रतियोगिता कराई जाए। उन्होंने सभी बीडीओ एवं अधिशासी अधिकारियों को साफ सफाई रखने एवं शहीद स्मारकों के आसपास लाइटनिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी अभी से कार्य योजना तैयार करा लें हमें इस महोत्सव को पूरी धूमधाम से मनाना है इस अवसर पर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया जाए।