हमीरपुर 6 अगस्त।हमीरपुर से होकर गुजरने वाली दो नदियाँ यमुना और बेतवा , जो बरसात ख़त्म होते होते एक बार उफान ज़रूर मारती हैं , वह इस साल भी उफान पर हैं , यहाँ यमुना नदी खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है , तो वहीं बेतवा भी ख़तरे के निशान को पार कर चुकी है।

आज जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस कप्तान  कमलेश  दीक्षित ने बाढ़ से प्रभावित होने छेत्रो का दौरा किया व स्थित का जायजा लिया व जिलाधिकारी ने मौके पर ही पत्रकारों को स्थित की जानकारी दी।

,यमुना नदी में पानी ज़्यादा होने की वजह से , उसका पानी बेतवा में ठेल मार रहा है , जिसकी वजह से बेतवा का पानी स्थिर हो गया है , और उसने फैलना शुरू कर दिया है , और अब यह पानी फैलते फैलते कुंडौरा तक पहुँच गया है , प्रशासन के अनुसार अभी यमुना का जल स्तर और बढ़ना है , उस हिसाब से बेतवा का भी जल स्तर बढेगा , और बेतवा भी खतरे के निशान को पार कर चुकी है , तो वहीं बेतवा के बढे हुए पानी ने बस्ती की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है,वही मुख्यलय के कुछ इलाके जलमग्न भी हो चुक हैं, साथ ही लोगों के घरों में पानी घुस गया हैं, और यह रास्तों को काटता हुआ आगे बढ़ रहा है , जिसकी तस्वीर आपके सामने है, जो सिटी फारेस्ट के पास की है , फिलहाल किसी भी हालात से निपटने के लिए प्रशासन एलर्ट है , और बाढ़ चौकियां लगातार हालात पर नज़र बनाये हुए हैं।

हमीरपुर से अमित नामदेव की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *