जालौन 10 अगस्त।
आज़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड के महोबा हमीरपुर और जालौन के दौरे पर थे
जनपद जालौन के जगम्मनपुर स्थिति हैलीपेड पर देर शाम उनका हैलीकॉप्टर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर उतरा
वहां पर उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए बाढ़ राहत शिविर में पीड़ितों से मुलाकात की तथा उन्हें राहत सामग्री वितरित की
साथ ही उन्होंने जनपद के कालपी क्षेत्र में हुई नाव दुर्घटना में मृत चार लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की
इसके बाद उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि इस समय जनपद जालौन के समीपवर्ती क्षेत्र में नदियां अभी भी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है तो कृपया कोई भी व्यक्ति अपनी जान जोखिम में ना डाले और बहुत ही जरूरी काम होने पर एन डी आर एफ एस डी आर एफ तथा स्थानीय प्रशासन की मदद ले सकते हैं
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि नदियों के जलस्तर बढ़ने से अक्सर लोग देखने तथा सैलफी लेने चले जाते हैं ऐसा बिल्कुल भी न करें खुद को सुरक्षित रखें तथा अपने परिवार को भी सुरक्षित करें