अट्टू (औरैया) 18 अगस्त।आज जनपद दिबियापुर विधानसभा छेत्र के गांव हलुआ में हनुमान मंदिर पर समाजवादी पार्टी की बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें बताया गया कि सभी बूथ अध्यक्ष अपने बूथ को मजबूत करें बैठक में उपस्थित पूर्व सांसद व पूर्व विधायक प्रदीप यादव ने सभी बूथ अध्यक्षों एवं सेक्टर प्रभारियों को अपने-अपने बूथ पर कम से कम 25 से 30 वोट बढ़ाने का निर्देश दिया।समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद व पूर्व विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में बैठक संपन्न की गई जिसमें उन्होंने बताया कि आज समाजवादी पार्टी से हर वर्ग हर धर्म के लोग जुड़ना चाहते हैं सिर्फ हम लोगों का इतना काम है उनको सम्मान देकर जोड़ने का काम करें ।आज मौजूदा सरकार से आम जनता पूरी तरह से परेशान है किसान मजदूर शिक्षक युवा बेरोजगार है आगामी 2022 मैं समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है की वो 300 यूनिट बिजली फ्री व गरीब असहाय पात्र व्यक्तियों को आवास के लिए तीन लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी
इसकी अलावा हमारे मुखिया का कहना है कि वो सबसे पहले प्रदेश की दिशा एवं दशा बदलने का काम करेंगे क्योंकि पूर्व में उनका सपना था कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का मगर सरकार जाते हैं कुछ काम शेष रह गए जिसको आज तक मौजूदा सरकार पूरा नहीं कर पाई है।

सपा मुखिया ने अपने कार्यकाल में मेट्रो एक्सप्रेसवे सीसी रोड , लोहिया आवास शिक्षा, सुरक्षा, चिकित्सा ,एवं सड़कों का निर्माण कराकर प्रदेशवासियों को सुविधा दी थी डायल100 नंबर, 102 नंबर, 108 नंबर,देने का काम भी उन्ही का किया हुआ है।किसानों की सिंचाई माफ ,वृद्ध पेंशन ,विकलांग पेंशन ,विधवा पेंशन ,समाजवादी की सरकार में, बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा व्यवस्था ,पर समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्यादा ध्यान दिया था।इंटर पास विद्यार्थियों को लैपटॉप देने का काम समाजवादी पार्टी ने किया था ।आज मौजूदा सरकार पूरी तरीके से फेल  है न ही किसान संतुष्ट है ना शिक्षक संतुष्ट है व व्यापारी परेशान, जनता पूरी तरह से उत्तर प्रदेश में बदलाव चाहती है।दिबियापुर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र राजपूत , देवेंद्र यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख ठेकेदार ,रवि त्यागी जिला पंचायत सदस्य, टिल्लू राजपूत मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष, सुखबीर यादव फौजी ,श्याम बाबू यादव ,शिव प्रताप नारायण प्रधान, प्रमोद दुबे, जितेंद्र सेंगर ,राकेश यादव, मनोज यादव, राकेश यादव विधायक प्रतिनिधि, राजाराम राजपूत उपाध्यक्ष,राकेश यादव बारेपुर , पर्यवेक्षक, इच्छा राम गुप्ता पर्यवेक्षक, राम शंकर शर्मा रतनपुर गढ़िया सेक्टर प्रभारी राकेश राठौर , प्रमोद कुमार शर्मा मुरैना रामदत्त पर्यवेक्षक टिल्लू राजपूत बल्लापुर सेक्टर प्रभारी सर्वेश यादव बी,डी,,सी मदन सिंह के पुरवा सहायक प्रभारी धर्म नारायण प्रजा पति पर्यवेक्षक अवधेश कुमार दिवाकर ककरहिया सह प्रभारी बॉबी ठाकुर लक्ष्मणपुर अजीतमल रंजीत उर्फ रिंकू यादव पूर्वा बनके अजीतमल ब्लॉक के अभिनव शर्मा यशवंतपुर उपाध्यक्ष हरीश चंद्र पाल उपाध्यक्ष जितेंद्र सेंगर उपाध्यक्ष शिव सिंह साहब के सचिव गुड्डू दीक्षित सदस्य ,शिव प्रताप नारायण ,सदस्य देवेंद्र , छोटे गुप्ता ,बी,डी,सी सदस्य ,श्याम नारायण निषाद हवेलिया ,पर्यवेक्षक राजन शर्मा शहापुर ,बेरी सेक्टर प्रभारी राम नरेश रनवीर यादव, वहीं पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता आज बैठक में उपस्थित रहे।

रेनू गुप्ता की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *