औरैया 5 सितंबर।एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति लुहियापुर के द्वारा में आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर दोपहर एक बजे द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों पी.के.शुक्ला, के.एन. गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, कैलाश नाथ गुप्ता , राजकीय प्राथमिक शिक्षक ,अनुराग गुप्ता व महिला शक्ति सौम्या विश्नोई को माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि गुरु बिना किसी भेदभाव के निस्वार्थ रूप से एक सच्चा मार्गदर्शक होता है, गुरु की सेवा अच्छे मन विचार भावना से करनी चाहिए, बिना छल कपट के सच्चा शिष्य गुरु के सानिध्य में रहकर सुगमता से अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है।

★कन्हैया जी की छठी पर हुआ विशाल भंडारा

शिक्षक सम्मान समारोह के उपरांत कन्हैया जी की छठी महोत्सव पर कान्हा जी के भव्य श्रृंगार दर्शन के साथ महिला शाखा तुलसी की सदस्यों द्वारा ढोलक की थाप पर भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे लोग कन्हैया जी की भक्ति में भाव विभोर हो गए, उसके उपरांत समिति द्वारा प्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें तीन सैकड़ा लोगों ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में प्रमुख रूप से श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति के संस्थापक कैलाश नाथ गुप्ता, डॉ एसएस परिहार, रेंजर लक्ष्मी कांत दुबे, कपिल गुप्ता, अंकित गहोई, तेज बहादुर वर्मा, डॉ ओमवीर सिंह, ज्ञान सक्सेना, रानू पोरवाल, आदित्य पोरवाल, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, भीमसेन सक्सेना, आनन्द गुप्ता डाबर, कपिल अवस्थी, अनिल पोरवाल, मोहित लक्ष्यकार, आदित्य पोरवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *