अयोध्या 6 सितम्बर।आज अयोध्या की रामलीला के चेयरमैन राकेश बिंदलजी ,अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) , वाइस चेयरमैन परदीप अग्रवाल, पवन वत्स और कैप्टन राज माथुर महिला कल्याण मंत्रालय, परिवार कल्याण, मातृत्व और बाल कल्याण मन्त्रालयों की राज्य मंत्री स्वाती सिंह जी मिले ।और अयोध्या की रामलीला की तैयारियों को लेकर अवगत कराया।इस मौके पर स्वाति सिंह ने अयोध्या की रामलीला को बहुत सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान श्री राम की रामलीला इस बार और भी सुंदर होगी और भगवान श्री राम के भक्त अपने घरों में बैठकर अयोध्या की रामलीला देख पाएंगे। इस मौके पर अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी जी ने बोला कि यह रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है और इसे भगवान श्री राम के भक्तों ने बनाया है और इस मौके पर अयोध्या राम लीला के जनरल सेक्रेटरी और क्रिएटिव डायरेक्टर शुभम मलिक ने बोला कि यह रामलीला भगवान श्री राम की पावन धरती पर होने जा रही है।यह रामलीला 6th अक्टूबर से 15th अक्टूबर तक रात को 7:00 से 10:00 बजे तक और कई सैटेलाइट चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी।अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे ,जाने माने सुपरस्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका में नजर आएंगे। शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे ।असरानी जी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे ।रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे। शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे। शीबा खान मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी। अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में नजर आएंगी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे। राकेश बेदी बाली के किरदार में नजर आएंगे ।अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे।