*शिक्षकों से ही देश के भविष्य का निर्माण होता है – नोडल अधिकारी*
औरैया 05 सितम्बर ।शिक्षक दिवस पर चौधरी विशम्भर सिंह भारतीय विद्यालय के महारानी लक्ष्मी बाई सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन जनपद में आये नोडल अधिकारी प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम अनिल कुमार तृतीय और जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करने के साथ मां सरस्वती एवं प्रथम राष्ट्रपति स्व0 श्री सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया।_
_नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह में माध्यमिक शिक्षा विभाग के 75 एवं बेसिक शिक्षा विभाग के 75 शिक्षकों को शॉल उढाकर तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।_
इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षकगण पूरी ईमानदारी व लगन से कार्य करते रहें। छात्रों के ऊपर शिक्षकों का काफी प्रभाव पड़ता है शिक्षकों के द्वारा बताई गई बहुत सी बातें छात्रों द्वारा आजीवन याद रहती हैं इसलिए शिक्षक अपने छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने शिक्षकों को संदेश दिया कि आप छात्रों को पढ़ाने में पूरी मेहनत करें जिससे कि छात्र सफल होने बाद भी आपको याद रखें और आपका हर समय सम्मान करें।_
_शासन द्वारा कोरोना काल में ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को शिक्षा देने का प्रावधान किया गया। सरकार के इस कदम को शिक्षकों ने पूरी मेहनत ईमानदारी के साथ लागू किया इससे छात्र कोरोना काल में भी शिक्षा से वंचित नहीं रहे अब जबकि सभी स्कूल खुल गए हैं शिक्षक गण फिर से अपनी पूरी मेहनत के शिक्षकों को पढ़ा रहे हैं। इसके लिए सभी शिक्षकों को श्रेय जाता है। शिक्षकों से ही किसी भी देश का भविष्य बेहतर बनता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों का सदैव सम्मान होना चाहिए। एक अच्छा शिक्षक मिलने से छात्र का जीवन बहुत ही बेहतर हो जाता है शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों व अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए जनपद में औरैया रत्न की शुरुआत की गई जिसमें शिक्षा की एक अलग श्रेणी बनाई गई है जिसके माध्यम से शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। जिलाधिकारी ने भी कहां की सभी शिक्षक बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान कर छात्रों का भविष्य उज्जवल बनाएं। शिक्षा से ही देश का बेहतर निर्माण होगा
जिलाधिकारी ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि गुरु का सम्मान हमेशा रहता है तथा अध्ययन काल में जिन लोगों ने विशेष अध्ययन एवं जीवन में सदैव सुधार के लिए प्रेरित किया उन्हें हम सदैव याद रखते हैं। गुरुओं का जीवन में उचित स्थान है। जिलाधिकारी ने भी सभी शिक्षकों को बधाई दी।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, उप जिलाधिकारी रमेश यादव बीडीओ बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चन्द्रशेखर मालवीय व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।