औरैया 13 सितंबर ।देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और समावेशिता को फिर से परिभाषित करने के लिए ‘आयुष्मान भव:’ अभियान का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को किया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के 100 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा की उपस्थित में देखा गया। इसके अलावा जनपद के समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर व स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों सहित अन्य लोगों ने भी इसका सजीव प्रसारण देखा। कार्यक्रम के दौरान जनपद के टीबी उन्मूलन की दिशा में अच्छा कार्य कर रहे निक्षय मित्र रेड क्रॉस चेयरमैन विपिन मित्तल, जायन्ट्स ग्रुप से रोहित अग्रवाल,रविभान सिंह को संम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए और उसे हासिल करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम सभा, वार्ड और गाँव को स्वस्थ रखना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा शुरू होगा, जो दो अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला, आयुष्मान ग्राम पंचायत, आयुष्मान अर्बन, आंगनवाड़ी एवं शासकीय शालाओं में बच्चों की स्क्रीनिंग, आयुष्मान ग्राम व वार्ड पंचायत इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जायेगी। प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा। प्रत्येक रविवार को सीएचसी पर भी आयुष्मान मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमे मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ टीम द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से रेफरल मरीजों व अन्य मरीजों का इलाज किया जाएगा इसके माध्यम से प्रथम सप्ताह गैर संचारी रोगों, दूसरे सप्ताह संचारी रोगों जैसे टीबी, कुष्ठ व अन्य संक्रामक बीमारियों, तीसरे सप्ताह मातृ-बाल स्वास्थ्य एवं पोषण, और चौथे सप्ताह नेत्रदान देखभाल संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्र ने आयुष्मान भव: पहल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया ‘आयुष्मान भव:’ अभियान एक व्यापक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा पहल है, जिसका उद्देश्य देश के हर गांव और शहर तक पहुंचने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की अधिकतम कवरेज प्रदान करना है।
इस दौरान प्राचार्य स्वसाशी चिकित्सा महाविद्यालय, डॉ अरविंद कुशवाहा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक 100 शैय्या जिला चिकित्सालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संत कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीपी शाक्य, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश सचान , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार और जिला कार्यक्रम प्रबंधन के सदस्य, जिला कार्यक्रम इकाई आयुष्मान भारत के सदस्य, क्वालिटी मैनेजर जिला अस्पताल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।