औरैया 11 सितंबर । मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में चिकित्सा विभाग द्वारा 17 सितंबर 2023 से प्रारंभ होने वाले आयुष्मान भव: अभियान के कार्यों की रूपरेखा तैयार करने हेतु समीक्षा की।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त सीएचसी/पीएचसी के चिकित्सकों से कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक स्तर (शहरी एवं ग्रामीण) पर जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया जाए जिससे कि लोगों को जानकारी प्राप्त हो और अभियान के तहत प्रदान की जाने वाली योजनाओं की जानकारी मिल सके और पात्र लोग इससे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि इस अभियान की प्रत्येक दिन की रिपोर्ट शासन स्तर के साथ ही जनपद स्तर पर संबंधित विभाग के अधिकारी को भी उपलब्ध कराई जाए जिससे कि हर स्तर पर नजर रखी जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 17 सितंबर 2023 से प्रारंभ होगा जिसके तहत सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड आदि कार्यक्रमों को रखा गया है। उन्होंने बताया की सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर एवं अंगदान का संकल्प आदि कार्यक्रम, आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड को बनाने एवं वितरण करने में तेजी लाना, स्वास्थ्य मेला के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर मेला लगाया जाएगा, आयुष्मान सभा 2 अक्टूबर 2023 को ग्राम/वार्ड स्तर पर वीएचएसएनस/नगरीय स्थानीय निकाय के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया का इन सभी कार्यों की रिपोर्टिंग एपीआई के माध्यम से आयुष्मान भव: पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। उन्होंने समस्त अधीक्षकों को अपनी अपनी जिम्मेदारियां निर्धारित करते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसको सफल बनाने के लिए सभी प्रकार की गतिविधियों यथा प्रचार प्रसार तथा विभिन्न माध्यमों से लोगों को अवगत कराया जाए।
इस अवसर पर जनपद के समस्त सीएससी/पीएचसी के अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।