जायण्टस परिवार द्वारा आयोजित धर्मार्थ जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श शिविर में लगभग 396 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।इस अवसर पर बोलते हुए डॉ शिवराज सिंह यादव ने कहा कि आगामी प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को स्वास्थ शिविर आयोजित होते रहेंगे। जायण्ट्स ग्रुप लाखापुर चेतना के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर यादव, सांई सिटी उदयपुरा के निदेशक दीपक शाक्य संयुक्त संयोजकत्व में लोक निर्माण विभाग के सन्घ भवन में धर्मार्थ जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। शिविर में पी डब्ल्यू डी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ अधिबक्ताओ, ग्रामीण जनों एवं स्थानीय निवासियों ने रोग परीक्षण कराके यथावश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। ह्यूमैनिटी पैथोलॉजी सेन्टर फ्रेन्डस कालोनी इटावा के संचालक दीपक शाक्य ने समस्त पंजीकृत रोगियों को ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन एवं ब्लड सुगर जांच की सुविधा पूर्णतः निशुल्क प्रदान की। इसके अतिरिक्त रक्त मल एवं मूत्र की समस्त जांच में ५० प्रतिशत रियायत प्रदान की। सम्पूर्ण शरीर की जांच मात्र १३९९.०० रूपया में की। मां लक्ष्मी क्लीनिक भर्थना चौराहा इटावा के संचालक डॉ शिवराज सिंह यादव ने बताया कि शिविर में आये रोगियों में अधिकांश रोगी ब्लड प्रेशर, एनीमिया, वायरल फीवर, टायफाइड, कोलाइटिस, श्वास रोग, विटामिन डिफीसियेन्सी, कब्ज, पथरी, एनल फिशर से पीड़ित थे। सभी को यथोचित चिकित्सकीय परामर्श निशुल्क प्रदान किया गया। शिविर आयोजक कृपाशंकर यादव ने शिविर के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने हेतु सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव, प्रधानाचार्य डा उमेश यादव, जूनियर इंजीनियर सत्येन्द्र यादव, जूनियर इंजीनियर रविन्द्र पाल, प्रमोद सिंह परिहार, इंजीनियरिंग कॉलेज के मनीष सहाय, , जी जी आईं सी की प्रवक्ता श्रीमती पूनम सहाय, जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन विशेष समिति सदस्य डॉ शिवराज सिंह यादव, फेडरेशन उपाध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव, यूनिट निदेशक विपिन कुमार मिश्रा, दीप सिंह यादव, डी आर दोहरे, दीपक शाक्य, सौरभ कुमार, एवं रिषभ कुमार के साथ साथ लाभान्वित
रोगियों का हार्दिक धन्यवाद किया।