औरैया 24सितम्बर।नायब तहसीलदार पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की स्वामित्र योजना के लिए बनाए जा रहे मैप के संबंध में सर्वे ऑफ इंडिया के तहत ये लोग दिल्ली गए थे।
फ़ाइल फोटो जीतू
जबकि दुर्घटना के बाद प्राप्त जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्म नगर निवासी युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से गंगोत्री दर्शन करने के लिए गया हुआ था। गुरुवार की देर रात उनकी कार भटवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत डबरानी एवं गंगनानी के बीच अनियंत्रित होकर एक खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने मृतक को मोर्चरी में रखाया है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
औरैया के ब्रह्म नगर निवासी जीतू उर्फ हर्ष मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा अपने साथी अंशुल पुत्र राजेश निवासी सत्तेश्वर, रमेश सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी बनारसीदास एवं विशाल कुशवाहा पुत्र जगन्नाथ निवासी सत्तेश्वर के साथ गंगोत्री कार से दर्शन करने के लिए गए हुए थे। गुरुवार की रात लगभग 9:30 बजे वह लोग तहसील भटवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत डबरानी एवं गंगनानी के बीच थे कि उसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने एक गड्ढे में लगभग 100 मीटर नीचे जा गिरी। जिससे कार चला रहे जीतू उर्फ हर्ष मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पाते ही भटवाड़ी क्षेत्र की एनडीआरएफ टीम एवं पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त पड़ी कार से घायलों को बाहर निकालते हुए मृतक को मोर्चरी पहुंचा दिया है। जबकि घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। भटवाड़ी थाना क्षेत्र की पुलिस ने घायलों से जानकारी करते हुए उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। घटना की जानकारी पाते ही मृतक हर्ष के परिजनों में कोहराम मच गया जबकि घायलों के परिजन भी
घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।