इटावा।जायण्ट्स परिवार द्वारा संयुक्त अधिष्ठापन,प्रथम यूनिट काउंसिल मीट एवं जायण्ट्स महान दिवस समारोह का भब्य आयोजन आर एन फार्म हाउस दतावली में सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि डॉ मुकेश कुमार यादव एवं पूरन सिंह पाल ने जायण्ट्स परिवार की सदस्यता ग्रहण की। जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन शाखा 5, के अन्तर्गत समाज सेवार्थ सन्कल्पित जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली,पिलुआ महावीर, दतावली डायमंड, सैफई, छितौनी,लाखापुर चेतना,इष्टिकापुरी रूरा, एवं साईं सिटी उदयपुरा के लिए वर्ष 2021- 22 के लिए चयनित अध्यक्ष गण क्रमशः सर्वेश कुमार आचार्य, श्रीमती नीलाम यादव, मनीष सहाय, के पी शाक्य, डॉ कैलाश यादव, इंजीनियर कृपा शंकर यादव, श्रीमती मंजू लता राजपूत,सन्जीव यादव एवं सभी समूहों के निदेशक मंडल ने शपथ ले कर उत्कृष्टतम समाज सेवाये प्रदान करने हेतु सन्कल्प किया।कार्य क्रम में मुख्य अतिथि प्रो. आर के अग्रवाल सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन, विशिष्ट अतिथि श्री मुकेश यादव सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, जी आईं सी इटावा के प्रधानाचार्य श्री पूरन सिंह पाल, डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन की गरिमामय उपस्थिति रही। स्थापना दिवस के उपलक्ष में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक संचालित जायण्ट्स सेवा सप्ताह में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं एवं कार्य कर्मों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को महान दिवस समारोह में पुरस्कार प्रदान किए गए। दीक्षा अधिकारी श्रीमती ऊषा यादव उपाध्यक्ष जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन शाखा 5, ने नवीन जायण्ट्स सदस्य श्री पूरन सिंह पाल प्रधानाचार्य जी जी आईं सी इटावा, श्रीमती कुसुम गुप्ता, रीता गुप्ता, विमला देवी, प्रदीप कुमार, दीपक शाक्य आदि को शपथ ग्रहण कराके विधिवत जायण्ट्स परिवार में सम्मिलित कराया, यूनिट निदेशक विपिन कुमार मिश्रा एवं यासीन अन्सारी ने निदेशक मंडल एवं अध्यक्षों को शपथ ग्रहण करायी एवं प्रथम् यूनिट काउंसिल मीट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। समूह पदाधिकारियों के दायित्व वोध की श्रृंखला में प्रोजैक्ट कोआर्डिनेटर विमल कुमार यादव ने वित्त निदेशक, दाऊ दयाल वर्मा ने प्रशासनिक निदेशक, श्रीमती ऊषा यादव उपाध्यक्ष जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन ने उपाध्यक्ष आन्तरिक एवं वाहृय के दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन ने समस्त नव अधिष्ठापित अध्यक्षों एवं उनके निदेशक मंडल को हार्दिक बधाई देते हुए अध्यक्षो को दायित्व वोध कराया। विशिष्ट अतिथि श्री पूरन सिंह पाल ने जायण्ट्स परिवार की सेवाएं सराहते हुए जायण्ट्स परिवार में सम्मिलित होना अपना सौभाग्य बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ मुकेश कुमार यादव ने जायण्ट्स परिवार द्वारा विविध क्षेत्रों में प्रदत्त सेवाओं की सराहना करते हुए कहा जायण्ट्स परिवार में इटावा जनपद की महान विभूतियां सम्मिलित हैं ये जायण्ट्स परिवार की ब्यापकता का परिचायक है। डॉ मुकेश कुमार यादव ने जायण्ट्स परिवार का सदस्य बनना सोभाग्य का विषय बताया। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि प्रौफेशर आर के अग्रवाल ने जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन विशेष समिति सदस्य डॉ शिवराज सिंह यादव के निर्देशन में यूनिट 1ए एवं1 बी द्वारा संचालित समाज सेवाये सराहनीय एवं अनुकरणीय है। यह अपार गौरव का विषय है कि इटावा जनपद में शिक्षा विभाग के इटावा रत्न डॉ मुकेश कुमार यादव, डॉ धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ कैलाश यादव, डॉ उमेश यादव, डॉ राम यश सिंह यादव विशंभर सिंह यादव अतिवीर सिंह यादव,
पंकज कुमार शर्मा, सर्वेश कुमार आचार्य डॉ विकास यादव , मनोज श्रीवास्तव,चिकित्सा क्षेत्र में इटावा रत्न डॉ मनोज यादव, डॉ शिवराज सिंह यादव, डॉ डी के सिंह, डॉ हिमांशु यादव,डॉ श्रीमती पूनम यादव, योग में डी आर दोहरे एवं पी डी राही, इंजीनियरिंग श्रेत्र से इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी, इंजीनियर कृपा शंकर यादव एवं अन्य विविध क्षेत्रों की महान विभूतियां जायण्ट्स परिवार में अपनी सक्रिय सेवाएं प्रदान कर रही है। कार्य क्रम संयोजक श्री रामनरेश यादव ने सभी का स्वागत किया। जायण्ट्स ग्रुप आफ सांई सिटी उदयपुरा के पूर्व अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार यादव ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अथितियों, जायण्ट्स पदाधिकारियों एवं सदस्यों का  आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *