*पाइप पेयजल योजना की लागत 346 लाख रु से निर्मित होकर डेढ़ साल में तैयार होकर मिलेगा ग्रामीणो को लाभ*
औरैया 8 अक्टूबर। जल जीवन मिशन “हर घर नल से जल” कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड औरैया के ग्राम इकौरापुर में निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत एक नग अवर जलाशय क्षमता 200 किली. / 16 मी स्टेजिंग, 4.22 किमी. वितरण प्रणाली 1 नग ट्यूबवैल पम्प हाउस एवं राइजिंग मेन के कार्य किये जाने हैं। उक्त पाइप •पेयजल योजना की लागत रू० 346 लाख है। इस योजना का भूमिपूजन गुरुवार को इटावा सांसद डा० रामशंकर कठेरिया जी, कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ,, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि मुकुट सिंह शाक्य ,प्रदेश महामंत्री सौरभ भूषण शर्मा , मुख्य विकास अधिकारी औरैया अनिल कुमार सिंह ,जिला महामंत्री कौशल राजपूत ,आशाराम राजपूत ,अमर सिंह राजपूत ,अछल्दा ब्लॉक प्रमुख शरद राना ,अजीतमल ब्लॉक प्रमुख रजनीष पांडेय ,खण्ड विकास अधिकारी औरैया बब्बन मौर्या एवं ग्रामवासियों की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। यह कार्य मै० इण्डियन ट्र्यूम पाइप एजेंसी, हैदराबाद, आन्ध्रप्रदेश द्वारा किया जायेगा। योजना संचालित होने के उपरान्त 10 वर्ष तक उक्त फर्म द्वारा संचालन एवं रखरखाव किया जायेगा। यह योजना सोलर आधारित है। भूमि पूजन से पूर्व कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये इटावा लोकसभा सांसद प्रो डाक्टर रामशंकर कठेरिया व उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मंच से ठेकेदार को बुलाया तो मौके पर ठेकेदार न होने पर उनके प्रतिनिधि से बुलाकर पूछा कि ग्रामवासियो को यह लाभ तबतक मिलेगा तो ठेकेदार प्रतिनिधि ने बताया कि डेढ़ साल बाद हर घर मे जल व पानी का इस टँकी से लाभ मिलेगा व हर घर मे टोटी भी लगाई जाएगी । वही दोनों ने अधिकारियों व ठेकेदार से कहा की टँकी का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो व कमीशनबाजी से बचे वही ठेकेदार प्रतिनिधि का मोबाइल नम्बर भी सभी को नोट कराया । दोनों मुखय अतिथियों ने कहा कि जितना विकास विपक्षी दलों की सरकारों ने नही कराया जितना विकास मोदी जी एवं योगी जी ने कराया । सबका साथ सबका विश्वास के तहत बिना भेदभसव के केंद्र एवम राज्य सरकार काम कर रही है । सभी अतिथियों का बुके भेटकर अधिकारियों व ग्रामीणों ने स्वागत किया ।