औरैया17 अक्टूबर।थाना कोतवाली औरैया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 122/2020 धारा 452/302 भादवि में वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार करनें में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक  शिष्यपाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली औरैया पुलिस ने क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  संजय पाण्डेय के नेतृत्व में आज गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की मु0अ0सं0 122/2020 धारा 452/302 भादवि में वांछित अभियुक्तगण बादशाह उर्फ छोटे पुत्र सिपाहीलाल व अभियुक्ता कुसमा पत्नी बादशाह उर्फ छोटे निवासीगण ग्राम जोगीपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया अपने ससुराल बमूरीपुर में है मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम बमरीपुर पहुँची तो पाया कि वे अभियुक्त व उसकी पत्नी ससुर छुन्ना के घर के बाहर मौजूद थे हम पुलिस वालो को देखकर सकपकाकर अचानक घर के अन्दर जाना चाह रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त/अभियक्ता को मुकदमा अपराध संख्या 122/2020 धारा 452/302 भादवि के तहत विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. बादशाह उर्फ छोटे पुत्र सिपाहीलाल
2.कुसमा पत्नी बादशाह उर्फ छोटे निवासीगण ग्राम जोगीपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना कोतवाली औरैया-
1. निरीक्षक निर्भय चन्द्र
2. हे0का0 473 सलाहुद्दीन
3. का0 123 अजय कुमार
4. हे0का0 शिवशंकर मौर्या

औरैया17 अक्टूबर।प्रोजेक्ट नई किरण के तहत आज  रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी सर्किल बिधूना में  पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं  अपर पुलिस अधीक्षक  शिष्यपाल के निर्देशन में प्रोजेक्ट नई तहत आज 09 फाइलें दायर की गई जिसमें 01 परिवार दम्पति प्रेमलता तथा उसके पति भानुप्रताप को जो आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ दिनो से अलग रह रहे थे एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था जिसे समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया। परिवार को हसी खुशी बिदा किया गया। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान रिपोर्टिंग महिला चौकी प्रभारी उ0नि0 अनूप जादौन ,श्रीमती कंचन श्रीवास्तव, श्रीमती जीत कुमारी दुबे, श्रीमती ममता गुप्ता, प्रोजेक्ट नई किरण के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे ।

औरैया 17 अक्टूबर।प्रोजेक्ट नई किरण के तहत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं  अपर पुलिस अधीक्षक  शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष महिला थाना प्रीती सेंगंर द्वारा आज  बिछड़े परिवारों को मिलाया गया। आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से 9 परिवार कुछ दिनो से अलग रह रहे थे एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था, चारो परिवारों को महिला थाने बुलाकर काउंसलिंग की गई और समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया। परिवार को हसी खुशी महिला थाना से बिदा किया गया। गई। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान प्रोजेक्ट नई किरण के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे ।

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया 17 अक्टूबर। थाना अजीतमल के उ0नि0  जितेन्द्र कुमार मय हमराही थाना अजीतमल पुलिस द्वारा सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 499/21 धारा 379,411आईपीसी में वांछित अभियुक्तगण 1. धर्मेंद्र पुत्र रामबाबू निवासी पीपरपुर थाना फफूंद 2. टिंकू पुत्र रामकरण निवासी मिर्जापुर खुर्द थाना अजीतमल जनपद औरैया को मय एक बकरा और एक बकरी के साथ गिरफ्तार कर चालान  किया गया।

औरैया संछिप्त अपराध

जुआ खेलते अभियुक्तगण गिरफ्तार थाना सहायल– उ0नि0 उदयवीर सिंह मय हमराही थाना सहायल पुलिस द्वारा अभि0गण 1. वीरू पुत्र राम अवतार 2. संजय कुमार पुत्र सुखदेव 3. अजय कुमार पुत्र शिव कुमार 4. गिरेंद्र पुत्र सुरेंद्र सिंह 5. कुंज बिहारी पुत्र सिपाही लाल समस्त निवासीगण ग्राम अमानपुर थाना सहायल जनपद औरैया को तास पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 178/21 धारा 13 G ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभि0गणो के कब्जे से रु0 580 व 52 अदद तास पत्ते बरामद हुए ।

नाजायज तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार थाना बेला- उ0नि राजपाल सिंह मय हमराही थाना बेला पुलिस द्वारा अभियुक्त अनिल उर्फ टेंशन पुत्र सुरेश चंद्र निवासी सहार थाना बेला जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 268/21 धारा 3/25 आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

अभि0 के कब्जे से बरामदगी-
1. एक तमंचा 315 बोर
2. 01 जिंदा कारतूस 315 बोर

 

मोवाइल चोरी करने वाला अभि0 गिरफ्तार थाना कोतवाली औरैया- उ0नि0  प्रवीण कुमार मय हमराही थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त उस्मान अली पुत्र शमशाद अली निवासी मस्जिद के पास नारायण पुर थाना कोतवाली औरैया को मय चोरी 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। मु0अ0स0 777/21 धारा 380/411 ipc थाना कोतवाली औरैया में पंजीकृत है ।

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान  किया गया ।

थाना दिबियापुर-
1. राजा पुत्र वीरेंद्र कंजर निवासी गिहार वस्ती सहारा कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया

थाना फफूँद-
1. उपेन्द्र कुमार पुत्र अरविंद कुमार निवासी अधासी थाना फफूंद जनपद औरैया
2. दीपक कुमार पुत्र राजेश कुमार
3. राजीव कुमार पुत्र मुनेश कुमार निवासी गण पसईपुर केशमपुर थाना फफूंद जनपद औरैया

थाना ऐरवाकटरा-
1. रिंकू पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम नगरिया समायन थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया

थाना अछल्दा-
1. कुलदीप उर्फ कल्लू पुत्र राजकुमार निवासी ग्वारी थाना अछल्दा जनपद औरैया

थाना अयाना-
1. मोहित उर्फ वीरू पुत्र महावीर सिंह निवासी नूरपुर थाना आयाना जनपद औरैया

थाना कोतवाली औरैया-
1. मनीष पुत्र छुन्नालाल गुप्ता निवासी सैनिक कालोनी थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
2. सत्येन्द्र सिंह पुत्र विनोद कुमार निवासी बखरिया थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
थाना अजीतमल-
1.श्याम सिंह यादव पुत्र स्वर्गीय राम शंकर निवासी भिटारी थाना अजीतमल
2 संजय कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी अमिलिया थाना अजीतमल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *