औरैया 18 अक्टूबर ।आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनाने हेतु गठित स्वीप कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने कहा कि 18 से 19 वर्ष तक की आयु के सभी युवक-युवतियों के वोट बनाए जाएं। उन्हें जागरूक किया जाए साथ ही उनके अभिभावकों को समझाया जाए कि उनकी लड़कियों के वोट बनना बहुत जरूरी है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने युवा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदाता सूची में शामिल करने के लिए व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जीआईसी, महाविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों /प्राचार्यों से 18 से 19 आयु वर्ग के युवा छात्र/छात्राओं की सूची लेने के निर्देश दिए, जिनका अभी तक मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हो पाया है। उन्होंने सहायक निर्वाचक/सहायक निर्वाचक अधिकारियों, नोडल ऑफिसरों, स्वीप, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त बी.एल.ओ. को अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर छूटे हुए समस्त युवाओं/महिलाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को कहा।
उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर मतदाताओं की संख्या काफी कम है वहां पर बैठक आयोजित कर मतदाताओं की संख्या बढ़ाई जाए।
उन्होंने कहा कि नवंबर में चलाए जा रहे विदेश अभियान में अधिक से अधिक लोगों के वोट बनाए जाएं। इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी, सीएमओ, डीईओ , तहसीलदार, डीआइओएस समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।