<span;>औरैया पुलिस द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के ‘‘शाल्वर गैंग (मुन्ना भाई)‘‘ का किया गया खुलासा।

<span;>औरैया27 दिसंबर। पुलिस की एसओजी व थाना दिबियापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए विभिन्न राज्यों में आयोजित होनी वाली प्रतियोगी परीक्षाओं (सीटेट, यूपीटेट, रीट, पीईटी आदि)में पेपर आउट कराने वाले तथा पेपर शाल्वर गैंग के मास्टर माइण्ड सहित 11 अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को भारी मात्रा में लैपटाप, कम्प्यूटर, मोबाइल फोन अन्य सामान सहित गिरफ्तार किया गया।
<span;>संक्षिप्त विवरण-
<span;> विगत माह में दिनांक 26.11.2021 को उत्तर प्रदेश में यूपी-टेट प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गयी थी, परन्तु परीक्षा के दिन ही पेपर आउट हो जाने के कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। इसी क्रम उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पेपर शाल्वर गैंग तथा पेपर आउट करने व कराने वाले गिरोह तथा इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किये गये थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में एसओजी औरैया के साथ पुलिस टीम का गठन किया गया था।
<span;> इसी क्रम में गठित टीम द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए विभिन्न माध्यमों से इलैक्ट्रानिक व मैन्युअल साक्ष्यों को संकलन का कार्य किया जा रहा था तथा इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा एक गिरोह को चिन्हित किया गया था तथा पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा चिन्हित गिरोह की गिरफ्तारी हेतु एसओजी औरैया व थाना दिबियापुर से संयुक्त टीम गठित की गयी थी।
<span;>गठित टीमों द्वारा इलैक्ट्रानिक व मैन्युअल व मुखबिरों की सूचना के आधार पर आज दिनांक 27.12.2021 को शाल्वर गैंग के 01 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी जिनकी जामा तलाशी से 04 लेपटाप (विभिन्न कम्पनी), 02 डेस्कटाप मानिटर, 0 1 सीपीयू, 01 एटीएम स्वैप मशीन (एचडीएफसी), 20 फर्जी आधार कार्ड, 02 ओएमआर सीट, 02 फर्जी एडमिट कार्ड, 10 मोबाइल फोन, 08 आईफोन मोबाइल, 01 सियाज कार, 06 सीडी, 04 पेन ड्राइव, 02 इन्टरनेट माडम, 01 मिनी एटीएम मशीन (स्पाइस), 02 थम्ब इम्प्रेशन मशीन, 02 वीजी केवल, 02 वीसी कनैक्टर, 01 यूएसवी हव, 01 डाई मशीन, 11 पेस्टींग सीट, 11 पीवीसी लेमीनेशन सीट वटर, 100 लेमीनेशन पाउच, 04 हार्ड सीट, कई अभ्यार्थियों की मार्कशीट बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना दिबियापुर पर मु0अ0सं0 656/21 धारा 420,467,468,471 भादवि व 3/9 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम- 1998 अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
<span;>अपराध करने का तरीका/पूछताछ का विवरण-
<span;> गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया गया कि अभियुक्त पवन पोरवाल इस गिरोह का मुख्य सरगना है जो नोएडा में डिजिटल भारत के नाम से मार्केटिंग कम्पनी का संचालक है जो विगत 03 वर्ष से इस गैंग को चला रहा है। अभियुक्त पवन अपने सहअभियुक्त हिमांशु कुमार नि0 दिबियापुर, बृजेन्द्र कुमार नि0 दिबियापुर, शुभम सिंह नि0 दिबियापुर, अश्वनी कुमार, शिवम् उर्फ वीरू, अमित राठौर के साथ मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले अभ्यार्थियों से सम्पर्क कर 02 से 02.50 लाख रूपये में सौदा कर शाल्वर बैठाते थे। गिरफ्तार अभियुक्त गौतम नि0 हरदोई जो वर्तमान में बीएड कर रहा है को कई परीक्षओं में शाल्वर के रूप में बिठा चुके है जो एक परीक्षा में बैठने का 50 हजार से 01 लाख रूपये तक लेता था।
<span;>अभियुक्त हिमांशु व बृजेन्द्र अभियुक्त अभिषेक, जिसकी दिबियापुर में अमर कैफे व कम्प्यूटर सेन्टर की दुकान है व अभियुक्त सतीश, जिसका दिबियापुर में ही विजिटिंग/प्लास्टिक कार्ड बनाने की दुकान है से फर्जी आधार कार्ड बनवाने का कार्य करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय की दिबियापुर में ही फोटो स्टुडियो है जो शाल्वर तथा अभ्यर्थियों के फोटो मार्फ का कार्य करता था। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में आयोजित हुई प्रतियोगी परीक्षा (सीटेट, यूपी टेट, पीईटी, आरईटी आदि) में अपने शाल्वरों को बिभिन्न अभियुक्तगण से प्राप्त हुए मोबाइल व बैंक अकाउण्ट डीटेल से विगत वर्षों में करीब 40-50 लाख रूपये का लेनदेन हुआ है जो इसी गैंग के संचालन से अर्जित किया गया है>1. पवन कुमार पोरवाल पुत्र उमेश चन्द्र पो2. गौतम कुमार पुत्र रामकिशन नि03. बृजेन्द्र कुमार पुत्र उमेश शंकर नि0 विक4. शुभम सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 किशन नगर ककरई थाना दिबियापुर जनपद औरैया।
<span;>5. अक्षय यादव पुत्र सेवकलाल यादव नि0 कलैक्टर रोड काशीराम कालोनी द6. हिमांशु कुमार पुत्र स्व0र कुमार 7. अशवनी सिंह पुत्र रामस्वरूप शंखवार नि0 वार्ड नं0 11 श्रीनगर झींझक जनपद 8. वीरू सिंह पुत्र अरून्द्र प्रताप सिंह नि0 रावतपुर थाना विधूना जनपद औरैया

9. सतीश कुमार पुत्र अवधेश कुमार नि0 सुल्तानपुर इटावा।
>10. अमित राठौर पुत्र वालेश्वर नि0 कैंझरी पोस्ट बाद जनपद का11. अभिषेक कुमार पुत्र राजेश कुमार नि0 दुर्गानगर थाना दिबियापुर जनपद औरैयलिस टीम- प्रथम टीम-श्री सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी

द्वितीय टीम- नि0 श्री विकास राय प्रभारी निरीक्षक थाना दिबियापुर, मय टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *