प्रेस वार्ता

औरैया, 10 जनवरी, 2022।चुनाव प्रक्रिया को लेकर डीएम ने प्रेस वार्ता कर आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश और पाबंदियों के बारे में बताया जिसमें कोविड-19 के बीच सभी तैयारियों के साथ टीकाकरण पर विशेष अभियान चलाने की बात कही। मतदान प्रतिशत बढ़ाने और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सहयोग मांगा। साथ ही राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की जिम्मेदारी तय करते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई करने के संकेत दिए। जिसमें 15 जनवरी तक भौतिक रूप से रैली आयोजित नहीं होगी और वर्चुअल रैली के लिए अनुमति की जरूरत नहीं होगी।_

_ककोर मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार जिले के किसी भी स्थान पर ऐसी कोई भी राजनीतिक गतिविधि को अनुमति नहीं दी जाएगी, जिससे चुनाव प्रभावित होता हो या फिर आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन होता हो। उन्होंने कहा कि इस दौरान धार्मिक, सामाजिक समेत अन्य परंपरागत कार्य जारी रहेंगे। जिसमें कोई भी राजनीतिक गतिविधि शामिल नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने कहा कि नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस किसी भी ऐसे कार्यक्रम को लेकर प्रतिबंध नहीं लगाएगी जो पारंपरिक रूप से होता आया है केवल चुनाव गतिविधियों पर ही प्रतिबंध रहेगा। चुनाव की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए वर्चुअल माध्यम से शिकायतें और सूचनाएं प्राप्त होती रहेंगी।_

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहां कि जनपद में वोट प्रतिशत को बढ़ाना है इसके लिए हमें मतदाता को जागरूक करना होगा। इसके लिए बच्चों एवं महिलाओं के माध्यम से टोली बनाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है जितना अधिक प्रतिशत मतदान होगा उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा। मतदान प्रतिशत अधिक होने पर लोग अच्छे से अच्छा प्रतिनिधि चुन सकते हैं जो कि जनता की समस्या का समाधान कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *