*नेताओं की पेड न्यूज पर रखी जाये विशेष नजर*
*निर्वाचन में लगी टीमों के साथ डीएम ने की बैठक*
*प्रलोभन देने वाले नेताओं पर हो कार्यवाही – डीएम*
औरैया, 18 जनवरी, ।विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियां जोरों पर हैं। डीएम सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों में तैनात अधिकारियों – कर्मचारियों को प्रशिक्षण विकास भवन के सभागार में दिया गया। डीएम ने कहा कि व्यय अनुवीक्षण टीम का दायित्व चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों और संभावित प्रत्याशियों की सार्वजनिक बैठक ओर रैलियों की वीडियोग्राफी कराएंगे। इस मौके पर डीएम सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को समयबद्ध, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों पर कड़ी नजर रखी जाये। तय सीमा से अधिक धनराशि ले जाने पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उचित कार्रवाई की जाये। निर्वाचन को सफल कराना सबकी जिम्मेदारी है। वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, उड़न दस्ता, स्थाई निगरानी टीम, एमसीएमसी टीम, व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर टीमों के संबंधित अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही कार्यवाही करें। प्रत्याशियों और नेताओं की पेड न्यूज पर नजर रखी जाये। सोशल मीडिया पर हेट स्पीच और भेदभाव फैलाने वालों को नोटिस जारी किया जाये। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पर रोक लगाई जाये। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगी हों। मास्क हमेशा पहनना है। प्रशिक्षण अनुवीक्षण टीम के प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी व परियोजना निदेशक ने दिया। बैठक में एसपी अभिषेक वर्मा, एडीएम रेखा एस चौहान सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।