मैराथन दौड़ में शामिल छात्र-छात्राओं को दिए गए प्रशस्ति पत्र*

*मैराथन दौड़ से जरूर बढ़ेगा मतदान प्रतिशत*

 

*छात्र-छात्राओं एवं अधिकारियों को दिलाई गई मतदाता शपथ*

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने दिलाई शपथ*

औरैया, 25 जनवरी ।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा अजीतमल से शुरू हुई मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ दो हिस्सों में पूरी हुई। पहली हिस्से में बिधूना से दिबियापुर होते हुए ककोर पहुंची एवं दूसरे हिस्से में

से औरैया होते हुए ककोर पहुंची।जिलाधिकारी ने स्वयं मैराथन दौड़ में भाग लिया। उन्होंने मशाल लेकर ककोर पहुंचे

 

जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने मैराथन दौड़ में शामिल सभी छात्र-छात्राओं, अधिकारियों कर्मचारियों, अध्यापकों को ककोर के तिरंगा मैदान में मतदाता शपथ दिलाई। साथ ही मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं कर्मचारियों अधिकारियों एवं बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।_

_जिलाधिकारी ने कहा कि इस मैराथन दौड़ से मतदाताओं को जागरूक करने में काफी अच्छा योगदान रहा है। इस मैराथन दौड़ का सफल आयोजन हुआ है। जनपद औरैया शिक्षा में काफी अच्छा है पर मतदान में पीछे है। इस विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 70 के पार पहुंचाना है। हम सभी को शत-प्रतिशत मतदान करना है। इस बार 80 से ऊपर के बुजुर्ग एवं दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई है। अतः अब अपना अमूल्य वोट बिल्कुल भी बर्बाद ना करें। महिलाएं के वोट को भी बढ़ाया जाए। इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बुलावा टोली बनाई गई है जो घर घर जाकर मतदान ना करने वाले लोगों को सीटी बजा कर घर से निकालेंगी। उन्होंने कहा कि सभी जनपद वासी अपने एक वोट का महत्व पहचाने क्योंकि कम मतदान होना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। जितना अधिक मतदान होगा उतना योग्य जनप्रतिनिधि चुना जाएगा। लोकतंत्र उतना ज्यादा ही मजबूत होगा इस दौरान पीबीआरपी कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया जिसमें लोगों को मतदान करने को लेकर प्रवेश किया गया इस पूरे सम्मान समारोह के दौरान अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी अब्दुल बासित, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए सहित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *