औरैया जनपद में भारतीय स्टेट बैंक की जनपद के मुख्यालय की शाखा में चीफ एसोसिएट के पद पर कार्यरत श्री राजेंद्र प्रसाद पोरवाल( पप्पू भैया)के सेवानिवृत्त होने पर जिला सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी औरैया श्री सुनील वर्मा ने श्री राजेन्द्र प्रसाद पोरवाल का माल्यार्पण कर उनके सेवा कार्यो की प्रशंसा की और लोगो को उनसे सीख लेने की बात कही।इस दौरान मुख्य ब्रांच प्रबंधक प्रभात अवस्थी,ध्रुव सिंह,पवन कुमार,सलिल सक्सेना, आदित्य गौतम,रामप्रकाश, प्रशाशनिक अधिकारी छोटेलाल ,बीजेपी के वरिष्ठ नेता व समाज सेवी प्रेम गुप्ता,डॉ भगवती प्रसाद दुवेदी व सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।
इस विदाई समारोह के बाद देर शाम उनके आवास पर भी एक समारोह का आयोजन परिजनों द्वारा किया गया जिसमें पूर्व राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत,सपा जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव,डॉ अजब सिंह यादव,पूर्व प्राचार्य अजब सिंह यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल,समाज सेवी रामकुमार अवस्थी,मोहित राजपूत,नरेश वर्मा,सुधीर तिवारी,श्यामबाबू शर्मा,सुधींद्र पांडेय,गोविंद नारायण पांडेय,श्याम नारायण पांडेय, अनुपम गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, आर के गुप्ता, आर एस सिंघानिया, बी के दुबे,प्रदीप पाल, महेश चंद्र गुप्ता, व्यापारी नेता अजय गुप्ता पैराडाइज, कन्हैया लाल गुप्ता,सुख लाल गुप्ता, आशीष बाजपेयी, सोनी यादव,वीरेंद्र यादव,सुभाष यादव,राजेन्द्र सिंह यादव व आशीष तिवारी आदि नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान हरिओम पोरवाल व संदीप पोरवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
गौरतलब है कि कानपुर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में 1982 के दशक में एक साल तक बैंक की सेवा करने के बाद 1983 में मध्यप्रदेश के जबलपुर में भारतीय स्टेट बैंक में सेवा कार्य प्रारंभ कर 6 साल तक मध्यप्रदेश की स्टेट बैंक में अपनी सेवाएं दी।6 साल के लम्बे समय तक परिवार से दूर रहने के बाबजूद श्री पोरवाल जो कि अपने भाई बहनों में सबसे बड़े है, परिवार में माता पिता व तीन छोटे भाई व 3 बहिनों की काफी हद तक जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते रहे 6 साल के अंतराल के बाद श्री पोरवाल का स्थान्तरण उनके गृह जनपद औरैया कर दिया गया जहाँ उन्होंने 4 साल तक मुख्य ब्रांच औरैया में अपनी सेवाएं दी व उसके बाद पाता ब्रांच में स्थानान्तरित कर दिए गए जहाँ उन्होंने 22 साल तक अनवरत अपनी सेवाएं दी तत्पश्चात उनका ट्रांसफर मुख्यालय शाखा में कर दिया गया जहाँ से एक साल के लिए उन्हें लहरापुर के लिए ट्रांसफ़र कर दिया गया और उसके बाद फिर से मुख्यालय शाखा पर आकर उन्होंने अपनी सेवाएं देकर विगत दिवस जीवन के 60 साल पूरे कर सेवानिवृत्त हुए। दिबियापुर के एक सामान्य परिवार में जन्में श्री कैलाश नाथ गुप्ता के पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद पोरवाल (पप्पू भैया) शुरू से ही एक सौम्य स्वभाब के व्यक्तित्व के धनी रहे बैंक की नौकरी के शुरू से ही बाकी का समय निस्वार्थ समाज सेवा में व्यतीत किया इस दौरान श्री पोरवाल अभाव ग्रस्त लोगों की मदद में हमेशा अग्रणी रहे। धीरे धीरे समय गुजरा भाइयों ने भी परिवार की जिम्मेदारियों का एहसास करते हुए व्यापार के छेत्र में कदम रख कर दिबियापुर नगर में अपनी पहचान बनाई।जीवन के तमाम उतार चढ़ाव के बीच बैंक की सेवा के 40 साल गुजरने के बाद विगत दिवस श्री पोरवाल ने बैंक से विदाई ली इस दौरान श्री पोरवाल से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि बाकी का जीवन अब वो अभाव ग्रस्त लोगों की सेवा में बिताएंगे।