कानपुर 12 अप्रैल। ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामंडल द्वारा अष्ट धातु निर्मित श्री राम दरबार की शोभा यात्रा नगर में धूमधाम से निकली गयी। शोभा यात्रा बी एन डी शिक्षा निकेतन विद्यालय राम चौक मेस्टन रोड से प्रारंभ होकर बड़ा चौराहा,चूड़ी बाजार, प्रयाग नारायण शिवाला गेट,खास बाजार, संगम लाल तिराहा, कमला टावर, सिरकी मोहाल, काहू कोठी ,नया गंज चौराहा, मारवाड़ी कॉलेज, हुला गंज, भूसा टोली ,तिलाना चौराहा, नागेश्वर मंदिर, नया गंज, किराना बाजार, जनरल गंज, मनीराम बगिया, मूलगंज, चौक टोपी बाजार, चौक सर्राफा होते हुए बी एन एस डी शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय विश्राम लिया।इसके अलावा कानपुर में रावतपुर गांव,लाल बंगला आदि अनेक स्थानों पर भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

इस दौरान आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों के दौरान विद्यालय की छात्रा आस्था पाण्डे द्वारा वंदना प्रस्तुत की गई। विद्यालय की अन्य छात्राओं द्वारा रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका एवं रामचरितमानस की चौपाइयों का सस्वर पाठ किया गया जिसने सभी को भावविभोर कर दिया प्रभु श्री राम की स्तुति आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। मुख्य वक्ता दुर्गेश बाजपेई ने बताया की प्रभु श्री राम ने मर्यादित जीवन जिया इसलिए उनको मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है आदर्शों एवं जीवन मूल्यों के उन्होंने नए आयाम स्थापित किए एवं देवत्व को प्राप्त किया । इस मौके पर सनातन धर्म महामंडल के संरक्षक तथा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जीत सिंह और नंदिता सिंह जी ,श्री श्याम अरोरा , श्री रामा कांत मिश्र, श्री हरि भाऊ खाण्डेकर आदि सभी लोग उपस्थित रहे।

क्षमा नवीन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *