में औरैया।यू पी के बरेली में जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की 2nd काउंसिल मीट जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन की विश्व अध्यक्षा श्रीमती सायना ऐन सी जी, मानसिक दिब्यागो के लिए कम्प्यूटर उपकरण वनाने वाली विश्व की प्रतिष्ठित कम्पनी न्यूरोलीप के *सीईओ एवं आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के विजनैस ऐम्बैसडर- कुमार बगरोडिया* , वर्ल्ड चेयरमैन सायना ऐन सी जी के बेटे आयान मुनौट ,प्रर्यावरण संरक्षण पर *किश द ग्राउण्ड* डाक्यूमेंटरी बना रही *न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी* की रिसर्च स्कालर मिस ग्रेस मूरे, जायण्ट्स के विश्व उपाध्यक्ष श्री एस पी चतुर्वेदी जी, सैन्ट्रल कमैटी सदस्य मुकेश अग्रवाल जी एवं बृजमोहन शर्मा जी, स्पेशल कमैटी सदस्य डॉ शिवराज सिंह यादव, डॉ सुधा चौधरी, राजेश बजाज की गरिमा मय उपस्थित एवं *फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली हरियाणा पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश* व वरिष्ठ जायण्ट्स पदाधिकारियों की मौजूदगी में बरेली के संयोजकत्व में बरेली क्लब बरेली में सम्पन्न हुई। जिसमें उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए सन्कल्प किया गया ।उत्कृष्ट सेवाओं के साथ साथ संगठन के बिस्तार में श्रेष्ठ योगदान करने वाले काउन्सिल पदाधिकारियों को *एवार्ड फार एक्सिलेंस* से विभूषित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रही श्रीमती ऊषा यादव ने अपने सारगर्भित उद्वोधन में बताया कि जायण्ट्स परिवार द्वारा कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार, प्रसूता परिचर्या, दिब्याग जन सेवा, प्रर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, चिकित्सा शिविर आयोजन, नेत्र शिविर आयोजन, मात दिवस आयोजन, पितृ दिवस आयोजन, पद्म श्री नाना चुडास्मा जी के जन्मदिवस पर सेवा कार्य सम्पादन, अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन, टी बी उन्मूलन, के साथ साथ स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार शीतल जल सेवा, स्वर्ग विमान, शव संरक्षण हेतु डीप फ्रीजर आदि सेवा कार्य सम्पादित किए जा रहे हैं। उपरोक्त समस्त कार्य क्रम अनवरत रूप से संचालित करने में योगदान हेतु सन्कल्प किया।फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव ने बताया कि समाज सेवा में सराहनीय योगदान के परिणाम स्वरूप फेडरेशन ५ में १० निस्क्रिय समूहों को सक्रिय किया गया एवं १० नवीन जायण्टस समूहों का गठन किया गया। कुल सदस्य संख्या ७७१से १४३६ हो गई हैं जोकि लगभग दो गुना है।विश्व अध्यक्ष श्रीमती सायना ऐन सी ने श्रीमती ऊषा यादव को झांसी की रानी का खिताब देते हुए ऊषा यादव के कुशल नेतृत्व संगठन क्षमता एवं समाज सेवा कार्य क्रमो के साथ साथ जायण्ट्स विस्तार की मुक्त कंठ से सराहना की। ऊषा यादव के कार्य काल को जायण्ट्स के लिए स्वर्णिम काल बताया*। मन्चासीन विश्व उपाध्यक्ष श्री एस पी चतुर्वेदी, कुमार बगरोडिया, मिस ग्रेस मूरे, मुकेश अग्रवाल, बृजमोहन शर्मा डॉ शिवराज सिंह यादव डॉ सुधा चौधरी राजेश बजाज निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण औतार गुप्ता आदि ने यूनिट निदेशक,उपाध्यक्ष, कोआर्डिनेटर, एवं फेडरेशन आफिसर्स द्वारा प्रस्तुत आख्या की समीक्षा की करते हुए उत्कष्ट सेवा कार्य सम्पादन एवं जायण्टृस विस्तार की सराहना की।
जायण्ट्स विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान करने में दिशा-निर्देश एवं सराहनीय योगदान हेतु विश्व उपाध्यक्ष श्री एस पी चतुर्वेदी जी, विशेष समिति सदस्य डॉ शिवराज सिंह यादव एवं डॉ सुधा चौधरी को प्रसस्ति चिन्ह भेंट किए। फेडरेशन उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, यूनिट निदेशक ललित सक्सैना विपिन मित्तल औरैया, पुनीत पोद्दार हाथरस, एडवोकेट रंजना शर्मा चंदौसी, डॉ मधुपमा वार्ष्णेय, श्रीमती अनु रस्तोगी, श्रीमती बविता शर्मा, कोआर्डिनेटर श्रीमती पूनम गुप्ता दिवियापुर, श्रीमती शशि प्रभा राजपूत इटावा, श्रीमती सौम्या चौहान फिरोजाबाद, श्रीमती सीमा वर्मा, फेडरेशन ऑफीसर एच एन अग्रवाल औरैया, आशा अवस्थी,स्मिता यादव, विकास सिंघल, श्रीमती सोनल अग्रवाल हाथरस एवं श्रीमती रीता मेहरोत्रा इटावा को *एवार्ड फार एक्सिलेंस- मुख्य अतिथि श्रीमती सायना ऐन सी जी ने से विभूषित किया*। आयोजन मंडल को सुंदर आयोजन हेतु एवार्ड भेंट किया गया।
काउंसिल मीट का सफल संचालन कर रहे फेडरेशन सैक्रेटरी रामसजीवन सिंह ने मुख्य अतिथि श्रीमती सायना ऐन सी जी, विदेशी महिला अतिथि मिस ग्रेस मूरे, कुमार बगरोडिया,जायण्ट्स के विश्व उपाध्यक्ष श्री एस पी चतुर्वेदी , समेत समस्त काउन्सिल पदाधिकारियों एवं आयोजक जायण्ट्स ग्रुप आफ बरेली के अध्यक्ष रजनीश मलिक प्रसासनिक निदेशक मुदित कुमार समेत सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सुन्दर पूर्णतः ब्यवस्थित सफल आयोजन हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया जायण्ट्स ग्रुप आफ राइजिंग क्वीन्स दिवियापुर की अध्यक्षा श्रीमती रितु चन्देरिया दिवियापुर को विशेष रूप से अपने समूह के शैशव काल में नवीन जायण्टस ग्रुप आफ साइनिंग स्टार दिवियापुर जनपद औरैया बनाने पर एवार्ड फार एक्सिलेंस से सम्मानित किया गया।