भांडेर (मध्यप्रदेश)।अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री गेगोंग अपांग आज सायंकाल श्री गुरुशरणजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने पण्डोखर धाम पहुंचे। श्री गुरुशरण जी महाराज के शिष्य श्री अजय यादव (फरीदाबाद) के साथ पंडोखर धाम पहुंचकर उन्होंने प्राचीन श्रीबालाजी पंडोखर सरकार मंदिर , श्याम मोहिनी मंदिर , हाथीवान महाराज मंदिर में दर्शन कर पूजन किया और श्री गुरुशरणजी महाराज से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया। पण्डोखर धाम पहुँचने पर श्री गेगोंग अपांग का धाम के संस्थापक व ट्रस्ट के सचिव श्री मुकेश गुप्ता ने स्वागत किया। धाम के मुख्य आचार्य पं. उमाशंकर शास्त्री व सहयोगी आचार्यों ने वेदोक्त पद्धति से पूजन संपन्न कराया। उल्लेखनीय है की श्री गेगोंग अपांग भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री रहे हैं। वे लगभग 23 साल 7 महीने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। भारत में आज तक 24 साल तक उनसे ज्यादा समय तक सिर्फ श्री ज्योति बसु ही मुख्यमंत्री रहे।