औरैया । तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर नगर की गोपाल वाटिका में जायन्ट्स ग्रुप व श्री गोपाल सेवा संस्थान के सँयुक्त तत्वावधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर गोष्ठी समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री पी सी श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर व माँ सरस्वती और तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर व श्रीमती गीता चतुर्वेदी ने सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत करायी। इस अवसर पर जिलाधिकारी औरैया ने रामचरित मानस के विभिन्न प्रसंगों को सुनाकर लोगो को रामचरित मानस से सीख लेने की बात कही। इससे पूर्व जायंट्स ग्रुप ऑफ राइज़िंग कुइन्स दिवियापुर के बच्चो ने तुलसीदास पर एक नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।इस अवसर पर डॉ रामकुमारी गुप्ता,गोपाल सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमन पोरवाल,टिंकल पोरवाल, कन्हैया पोरवाल, दिलीप गुप्ता, गोविंद दुवेदी, अविनाश अग्निहोत्री,डॉ प्रीति बाधवानी, प्रोफेसर अंशुल दुबे,गोपाल पांडेय,डॉ एस एस परिहार,स्वतंत्र अग्रवाल , सहित नगर के गणमान्य नागरिक व वरिष्ठ कवि गणों ने अपनी वाणी से रामचरितमानस के प्रसंग सुनाए। इस अवसर पर जायंट्स के अध्यक्ष रविभान सिंह रोहित अग्रवाल,डॉ सर्वेश आर्य ,डॉ गिर्राज अग्रवाल, कुलदीप यादव,नितिन वर्मा, भीम सेन सक्सेना, सलिल सक्सेना,ज्ञान सक्सेना,वेद गहोई,देवीदास गर्ग,श्याम विश्नोई, सौरभ विश्नोई, मनोज चौरसिया,विनोद गुप्ता, गुरमीत सिंह कालरा,अविरल अग्रवाल सहेली ग्रुप की सुधा अग्रवाल, नीलम लोहिया, दिवियापुर सहेली से पूनम गुप्ता,लक्ष्मी पोरवाल,प्रीति पोरवाल, ऋतु पोरवाल,संध्या अवस्थी, प्रेमलता वर्मा,भारती पोरवाल, सुनीता त्रिपाठी,ऋतु चन्देरिया ,प्रशांत चतुर्वेदी,श्याम वर्मा आदि नगर के गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या में बुद्धजीवी उपस्थित रहे। समारोह का सफल संचालन वरिष्ठ कवि अजय अंजाम ने किया।जायंट्स ग्रुप फेडरेशन 5 यूनिट 3 के यूनिट डायरेक्टर विपिन मित्तल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।