औरैया12अगस्त। स्थानीय तिलक महाविद्यालय में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने देशभक्त से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री प्रबंध समिति संतोष कुमार गुप्ता तथा अध्यक्षता कर रहे प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता व प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया बीएससी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आजादी की 75 वीं सालगिरह को अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने का मनाए जाने की घोषणा की गई है जिससे देश की आजादी में भाग लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का मौका मिला है। मुख्य अतिथि संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि तमाम लोगों के बलिदान के बाद हमें आजादी मिल सकी है। हम सब का यह कर्तव्य है कि इस आजादी को अक्षण रखने का कार्य करें। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम संयोजक डॉ अनुपमा वर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। इससे पहले तिरंगा का सफर थीम पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बीएससी प्रथम वर्ष के आकाश यादव प्रथम, बीएससी तृतीय वर्ष की गरिमा भदोरिया तथा फिरदोश ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। वही bsc2 की भावना तथा बीए थर्ड ईयर की सिमरन परिहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद स्लोगन प्रतियोगिता में bsc2 की मानसी दुबे प्रथम d.El.Ed की निशा द्वितीय तथा बीएससी थर्ड ईयर की सलोनी ने तृतीय रही। पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष की आदित्य ने प्रथम तथा पायल कुशवाहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अमित कुमार सिंह ने ने किया।वही अतिथियों का स्वागत डॉ अल्केश गुप्ता, डॉ सियाराम, डॉ अधीर गुप्ता,डॉ गौरव अग्रवाल,डॉ सुयश शुक्ला,  

हिमांशु मिश्रा ने किया। इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता बिषय ‘तिरंगा का सफर’ कार्यक्रम की संयोजक प्रो.रितु अग्रवाल,डॉ अनीता परिहार, डॉ राधा कुशवाहा,डॉ प्रीति वाधवानी, डॉ सोनिया मिश्रा, कुमारी विमलेश,पुष्पक शुक्ला सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *