औरैया 22 अगस्त । जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार डॉ सुधा बाजपेई संयोजक सुविधा फाउण्डेशन ट्रस्ट के द्वारा लखनऊ में 28 अगस्त को यूपी मैराथन का आयोजन कराया जा रहा है
, इसमें महिला एवं पुरुषों के लिए यह दौड़ 21 किलोमीटर की होगी। इसके अलावा प्रतिभाशाली एथलीटों को बढ़ावा देने के लिए पुरुष वर्ग में 10 किलोमीटर और महिला वर्ग में 6 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ भी होगी। एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए 3 किलोमीटर की सेलेब्रिटी रन का आयोजन किया गया है। इसमें खिलाड़ियों को सात लाख रुपए के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। यह मैराथन 1090 चौराहा से शुरू होकर समतामूलक चौराहे के पहले से ताज होटल, भागीदारी भवन होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क के पीछे बांध रोड पर जाएगी। वहां से शहीद पथ से मुड़कर इसी मार्ग से होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी। दौड़ सुबह 5:30 बजे से शुरू होगी और 9:00 बजे तक समाप्त हो जाएगी। इस दौड़ में उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश से धावक एवं धाविकाए हिस्सा लेंगी। जो भी प्रतिभागी यूपी मैराथन में प्रतिभाग करना चाहते हैं वह इसकी जानकारी स्पोर्ट्स स्टेडियम माती कानपुर देहात में क्रीड़ा अधिकारी के दूरभाष नंबर 9415155292 पर संपर्क कर सकते हैं, या इन नम्बरों 9415835522, 9415027942 पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।