औरैया 8 सितम्बर।यू पी के जनपद औरैया से यहां आज जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पशुओं में लंम्पी स्किन बीमारी का संक्रमण
उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती प्रदेशों, गुजरात,मध्यप्रदेश,राजस्थान, हरियाणा आदि में फैल रहा है,जिसका प्रकोप प्रदेश के पश्चिमी जनपदों में भी देखने को मिल रहा है।जनपद औरैया के नजदीक फिरोजाबाद तक उक्त बीमारी के लक्षण देखने को पाए गए है।उक्त बीमारी विषाणु जनित रोग है,जो गो वंसीय एवम महिष वंसीय पशुओं में पाया जाता है,इसका प्रसार मच्छरों ,मक्खियों, किलनी आदि से एक पशु से दूसरे पशु में फैलता है। इसका मुख्य लक्षण पशुओं में तेज बुखार आना व नाक मूहँ से पानी आना है।
इसके बचाब हेतु संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर संक्रमित पशुओं को अन्य पशुओं से अलग रखें
व नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी को जानकारी दे।
इस दौरान उनके साथ अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान व मुख्य विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।