औरैया 3 दिसम्बर।नगर की समाज सेवी संस्था जायंट्स ग्रुप द्वारा नगर के जय काली गार्डन में यूनिट कान्फ्रेंस का आयोजन कराया गया । इस दौरान जनपद में कार्यरत 6 ग्रुपों व उनके पदाधिकारियों को विभिन्न पुरुस्कार देकर संम्मानित किया गया।
कॉन्फ्रेंस की शुरुआत यूनिट 3 के निदेशक विपिन मित्तल ने दीप प्रज्वलित करके करायी।
इस कार्यक्रम में बर्ष भर समाज सेवा के छेत्र में कार्य करने वाले औरैया जायंट्स ग्रुप को टी वी उन्मूलन के छेत्र में टी वी से ग्रसित बच्चो को गोद लेकर हर माह न्यूट्रिन किट प्रदान किए जाने पर विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।जायन्ट्स ग्रुप राइज़िंग कुइन्स दिबियापुर को महिलाओं व बच्चियों को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण देने पर व अमृत महोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सेवा करने को लेकर व नगर में विशाल वृक्षारोपण कराए जाने पर औरैया सहेली ग्रुप व जायंट्स ग्रुप को विभिन पुरुष्कारो से नवाजा गया।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने में वर्ष भर कार्य कार्य करने वाले ग्रुप जायन्ट्स ग्रुप दिबियापुर सहेली को विशेष पुरुष्कार से संम्मानित किया गया।इसी दौरान नबरात्री के अवसर पर जनपद के देवी मंदिरों पर जाकर अपनी सेवाएं देने के लिए जायंट्स ग्रुप औरैया प्रोग्रेसिव को पुरुष्कार देकर संम्मानित किया गया।जायन्ट्स ग्रुप शाइनिंग स्टार दिबियापुर को अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम कराने को लेकर संम्मानित किया गया।
सभी ग्रुपो को जायन्ट्स फेडरेशन 5 के स्पेशल कमेटी के सदस्य डॉ शिवराज सिंह यादव व फेडरेशन 5 की अध्यक्ष श्रीमती उषा यादव ने स्मृति चिन्ह देकर संम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिट निदेशक विपिन मित्तल ने की ।कार्यक्रम में फेडरेशन उपाध्यक्ष विमल कुमार, फेडरेशन आफिसर हरी नारायण अग्रवाल,फेडरेशन कॉर्डिनेटर पूनम गुप्ता, औरैया ग्रुप के अध्यक्ष रविभान सिंह,सहेली की अध्यक्ष नीलम लोहिया, दिबियापुर सहेली की अध्यक्ष लक्ष्मी पोरवाल,दिबियापुर राइज़िंग कुइन्स की अध्यक्ष रितु चंदेरिया,दिबियापुर शाइनिग स्टार के अध्यक्ष अजय पोरवाल व प्रोग्रेसिव ग्रुप औरैया के अविरल अग्रवाल सहित डॉ सर्वेश आर्य,रोहित अग्रवाल,नितिन वर्मा,सौरभ विश्नोई,श्याम विश्नोई,गुरमीत सिंह,शलभ अग्रवाल,सीबू गुप्ता,आलोक पाल,सुधा अग्रवाल, पायल पोरवाल,मंजू गर्ग,आशा गुप्ता,अंजना गुप्ता, प्रीति पोरवाल,सुधा भारतीय,रोली गुप्ता,संध्या अवस्थी,रेनू सिंह,ऋतु गुप्ता,सुनीता त्रिपाठी, सपना गुप्ता,किमी पोरवाल,मोनिका गुप्ता,अपर्णा सिंह,सोनी शर्मा, नंदिनी ,गौरी,अजय गुप्ता पैराडाइज,श्याम वर्मा,शिवकांत तिवारी,संजू गुप्ता,हर्ष बर्धन गर्ग व दीक्षांत गुप्ताआदि मौजूद रहे।सभी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। समारोह का संचालन ज्ञान सक्सेना ने किया व आभार भीमसेन सक्सेना ने व्यक्त किया।