औरैया 18 दिसम्बर। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज

प्रातः 8 बजे औरैया नगर से लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर पश्चिम दिशा में स्थित समिति के ग्रामीण कार्यालय ग्राम-धीरजपुर में शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों, बच्चों व अति वृद्ध, भूमिहीन, विकलांग, बेसहारा लोगों को ऊनी वस्त्र व कंबलों का वितरण किया गया, कार्यक्रम के अंतर्गत संगठन के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि साधन संपन्न लोगों के पास अनुपयोगी वस्त्रों को रखने हेतु स्थान का अभाव है जबकि सर्द ऋतु में तमाम बेसहारा साधन हीन लोग खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है, समिति द्वारा विगत 8 वर्षों से लोगों के अनुपयोगी वस्त्रों का संग्रह कर वास्तविक जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, तथा जन सहयोग से प्राप्त कंबलों को खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को प्रदान किए जा रहे हैं, सर्द ऋतु के समापन तक वास्तविक जरूरतमंदों के लिए सेवा अनवरत जारी रहेगी, उन्होंने बताया कि “मानव सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है।” कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवेंद्र गुप्ता, विनोद यादव(कल्लू), सभासद छैया त्रिपाठी, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष अजय पोरवाल, अरविंद यादव, अर्पित गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *