औरैया । “वीर बाल दिवस” के उपलक्ष्य मे शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल औरैया (उत्तर प्रदेश) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिदिन उपस्थित रहने वाले छात्र छात्राओं के लिए वस्त्र बैग आदि समिग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन जैतापुर स्थित सरकारी (अंग्रेज़ी माध्यम) मॉडल स्कूल में रखा गया
| कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के हेडमास्टर श्री विशाल कुमार पोरवाल व विद्यालय के शिक्षकों एवं बाल संसद के पदाधिकारियों द्वारा किया गया जिसमें उनका साथ शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल औरैया के उप प्रधानाचार्य श्री अमित चौधरी ,एडमिशन इंचार्ज श्री आदित्य चौधरी व परिवहन प्रबंधक श्रीकांत पुरवार ने दिया। विद्यालय के शिक्षकों एवं बाल संसद के पदाधिकारियों ने शिक्षण सामग्री जैसे- पुस्तक, बैग, ड्रेस उपलब्ध करायी | बच्चे शैक्षिक सामग्री पाकर बहुत हर्षित हुए उनके चेहरे खुशी से खिल उठे|शैंमफोर्ड स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्री अमित चौधरी जी ने विद्यालय भ्रमण किया एवं कक्षाओं में जाकर बच्चों के शैक्षिक स्तर को भी परखा जिसमें विद्यालय के बच्चों की वाकपटुता एवं लिखावट से प्रभावित होकर उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें भविष्य में बहुत आगे जाने का आशीर्वाद प्रदान किया तथा जल्द ही बच्चों से पुनः मिलने का वादा भी किया वहीं दूसरी ओर विद्यालय का हरा भरा वातावरण एवं शैक्षिक माहौल देखकर विद्यालय परिवार की भी प्रशंसा की इस मौके पर अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय जैतापुर के प्रधानाध्यापक श्री विशाल कुमार पोरवाल द्वारा संपूर्ण विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया गया