★पकड़े गये तस्करों की पहचान कल्लू पुत्र मेराज,पवन कुमार पुत्र बाबूलाल व रोहित चंद्र ठाकुरी पुत्र ओम प्रकाश ठाकुरी निवासी गण नेपालगंज नेपाल के रूप में हुई है। पकडे गये तीनो तस्करो ने बड़े थोक कारोबारियों के नाम भी बताए है
★सूत्रों के मुताबिक नेपाल के धन्ना सेठो के युवक व युवतियां पूरी तरह नशे के आदि हो चुके हैं
■■रुपईडीहा (यू पी)16 नवम्बर।अंतराष्ट्रीय नेपाल बॉर्डर पर मादक पदार्थों के तस्करो ने पूरा साम्राज्य स्थापित कर रखा है। इन दिनों सर्दी का मौसम चल रहा है इसको लेकर नेपाल में हीरोइन,हसिस,स्मैक व कोकीन की काफी डिमांड बढ़ी हुई है। नेपाल के धन्ना सेठो के युवक व युवतियां पूरी तरह नशे के आदि हो चुके हैं। सर्दियों के मौसम में भारत के रास्ते नेपाल को स्मैक,हीरोइन,हसिस व कोकीन की बड़े पैमाने पर तस्करी होती है। एक तरफ अंतरष्ट्रीय भारत नेपाल सीमा सील है फिर भी मादक पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। स्मैक रुपईडीहा बॉर्डर के रास्ते नेपालगंज होते हुए काठमांडू भेजी जाती है।
आज रुपईडीहा पुलिस ने नो मैंस लैंड के पास दो करोड़ रुपये की हिरोइन दो कुख्यात नेपाली तस्करों के पास से बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। वहीं एसएसबी के जवानों ने भी एक नेपाली तस्कर के पास से 60 लाख रुपये की हिरोइन बरामद की है। रुपईडीहा थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो तस्कर हीरोइन की खेप को बॉर्डर पर स्थित एसेम्बली स्कूल के पीछे से नेपाल ले जा रहे है सूचना मिलते ही पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया गया। दोनों के पास से दो करोड़ की हीरोइन बरामद हुई है। वहीं एसएसबी ने भी एक तस्कर के पास से 60 लाख रुपये की हीरोइन बरामद कर थाने के सुपुर्द किया है। तीनो तस्करों के पास से दो करोड़ 60 लाख रुपये की हिरोईन बरामद की गई है। पकड़े गये तस्करों की पहचान कल्लू पुत्र मेराज,पवन कुमार पुत्र बाबूलाल व रोहित चंद्र ठाकुरी पुत्र ओम प्रकाश ठाकुरी निवासी गण नेपालगंज नेपाल के रूप में हुई है। पकडे गये तीनो तस्करो ने बड़े थोक कारोबारियों के नाम भी बताए है उनकी भी तलाश की जा रही है। पकड़े गये तीनो तस्करो के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।पुलिस गैंग के सरगनाओं की तलाश में जुट गई है।